Advertisment

Govt Pensioners eKYC Last Date: पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, 15 जुलाई के पहले नहीं किया ये काम, तो बंद हो सकती हैं पेशन

Govt Pensioners eKYC Last Date: पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, 15 जुलाई के पहले नहीं किया ये काम, तो बंद हो सकती हैं पेशन Imp news for govt pensioners eKYC Last Date July 15 2024 vridha vidhwa divyang pension schemes pensioners know Step by Step processin mp hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Govt Pensioners eKYC Last Date: पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, 15 जुलाई के पहले नहीं किया ये काम, तो बंद हो सकती हैं पेशन

हाइलाइट्स

  • पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर
  • 15 जुलाई 2024 लास्ट डेट
  • कर लें ये काम,अटक सकती है पेंशन
Government Pensioners eKYC Last Date: सरकार द्वारा वृ​द्धजनों के लिए आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जाती हैं। इनमें कुछ पेंशन योजनाएं भी हैं। जिसमें बुजुर्गों को हर महीने आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
Advertisment

पर इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा कुछ दस्तावेजों का सत्यापन भी कराया जाता है। ऐसे में सरकार ने पेंशनर्स से 15 जुलाई के पहले अपने दस्तावेजों को अपडेट कराकर केवाईसी कराने को कहा है वरना उनकी पेंशन (pension scheme) का पैसा अटक सकता है। चलिए जानते हैं कौन सी है वो स्कीम है जिसके लिए ​eKYC की आखिरी डेट 15 जुलाई (eKYC Last Date) रखी गई है।

इन पेंशनर्स के लिए सत्यापन जरूरी

आपको बता दें किसी भी योजना में दस्तावेजों का सत्यापन (Govt Pensioners eKYC) एक सतत प्रक्रिया है। इसी तरह सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा भी पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर सत्यापन एक प्रोसेस है।

Aadhar Card New Rule: बदल गए आधार कार्ड के नियम! अब इन लोगों को 6 महीने के पहले नहीं मिलेगा आधार कार्ड, जानें नए नियम

Advertisment

15 जुलाई तक सत्यापन जरूरी

आपको बता दें जिन-जिन लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन दी जाती हैं उनके सत्यापन की प्रकिया चल रही है। इसके तहत अभी प्रदेश (mp news)  में 46 लाख 13 हजार 671 हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर eKYC किया जा रहा है। इसमें eKYC में एक लाख 17 हजार 603 हितग्राहियों का पुनः सत्यापन जिलेवार 15 जुलाई 2024 (Govt Pensioners eKYC Last Date) तक पूरा किया जाना है।

इन योजनाओं में मिलने वाली पेंशन का सत्यापन जरूरी

आपको बता दें सरकार के आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के अनुसार केन्द्र एवं राज्य सरकार (MP pension scheme) की ओर से चलाई जाने वाली वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन सहित 6 प्रकार की पेंशन योजनाएँ संचालित की जाती हैं। इन सभी का ऑनलाइन एक्जीक्यूशन पेंशन पोर्टल के माध्यम से ही किया जाता है।

भारत सरकार के निर्देशानुसार उक्त योजनाओं (MP Govt Schemes) के हितग्राहियों का आधार ई-केवाईसी (eKYC) अप्रैल 2023 से निरंतर जारी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत लगभग 85 प्रतिशत हितग्राहियों का सत्यापन किया जा चुका है। शेष हितग्राहियों के लिये सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। आधार eKYC के उपरांत पात्र हितग्राहियों को पेंशन राशि का एरियर के साथ भुगतान किया जाएगा।

Advertisment

वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन Pension KYC कैसे करें?

इसके लिए आप सबसे पहले वृद्धावस्था पेंशन KYC के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।

होम पेज पर वृद्धावस्था पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको वृद्धावस्था पेंशन आवेदक लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

[caption id="attachment_361638" align="alignnone" width="463"]Govt Pensioner eKYC process Govt Pensioner eKYC process[/caption]

Advertisment

क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा।

अब इस फॉर्म में पहले पेंशन योजना को सिलेक्ट करें।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।

अब आपको Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।

इसके बाद दिया गया कैप्चा कोड डालकर Login ऑप्शन पर क्लिक करें।

जैसे ही आप अपने अकाउंट से लॉगिन हो जाएं तो अपना आधार नंबर डाल कर सत्यापित कर लें।

सत्यापन करने के बाद आपकी वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Vaishno Devi Trains: MP के इस स्टेशन से 15 जुलाई से चलेगी वैष्णोदेवी और अमरनाथ के लिए स्पशेल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

लाड़ली बहनें ध्यान दें: योजना का पैसा न ​आने पर कैसे करें शिकायत, ताकि तुरंत हो निपटारा, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Surya Nakshtra Parivartan: कर्क में ग्रहों की उठा पटक, सूर्य, शुक्र, मंगल मचाएंगे उत्पाद, 16 जुलाई क्या दे रहा संकेत

MP Job Update: गांव के युवाओं के लिए रोजगार का अवसर, खेतों की गिरदावरी कराने के लिए सरकार युवाओं को दे रही मौका

कम कीमत के साथ Vivo के दो धांसू फोन भारत में लॉन्‍च: 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे बेस्‍ट फीचर्स, जानें इनकी खास प्राइज

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें