Maharashtra News: महाराष्ट्र में गणपति की मूर्तियों का विसर्जन शुरू, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई में दस दिवसीय गणेश उत्सव के दूसरे दिन कई श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की प्रतिमा विभिन्न तालाबों और जल निकायों में विसर्जित की।

Maharashtra News: महाराष्ट्र में गणपति की मूर्तियों का विसर्जन शुरू, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में दस दिवसीय गणेश उत्सव के दूसरे दिन कई श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की प्रतिमा विभिन्न तालाबों और जल निकायों में विसर्जित की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव और उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली और नृत्य करते हुए मूर्तियों को विसर्जन स्थल तक ले गये।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार घरों में स्थापित की गई तकरीबन 195 और एक सार्वजनिक तौर पर स्थापित की गई मूर्ति को समुद्र और कृत्रिम तालाबों सहित अन्य जल निकायों में विसर्जित किया गया। बीएमसी ने कहा कि कम से कम गणपति की 50 मूर्तियों को कृत्रिम तालाबों में विसर्जित किया गया।

यह तालाब विशेष रूप से जल प्रदूषण को कम करने के लिये तैयार किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को विसर्जन के दौरान कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बीएमसी ने इस वर्ष विसर्जन के लिए 69 प्राकृतिक जल निकायों को चिह्नित किया है, जिसमें 191 कृत्रिम तालाब भी शामिल हैं। यह उत्सव 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होगा।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: राजस्थान में आज से भारी बारिश पर लगेगा ब्रेक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात

Atharvashirsha Pathan Pooja: इस राज्य के 31 हजार महिलाओं संग विदेशी श्रद्धालुओं ने अथर्वशीर्ष का किया पाठ, जानें कहांं

Rajasthan Loot: राजस्थान के इस मंदिर में सोने-चांदी लूट ले गए बदमाश, पुजारियों पर भी किया हमला

Earthquake in Himachal: फिर हिली हिमाचल की धरती, रिक्टर स्केल पर 2.9 दर्ज की गई तीव्रता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article