IMF New Joining: भारतीय मूल के कृष्णा श्रीनिवासन बने नए निदेशक, इनका लेगें नया स्थान

IMF New Joining: भारतीय मूल के कृष्णा श्रीनिवासन बने नए निदेशक, इनका लेगें नया स्थान

वाशिंगटन।IMF New Joining  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंधक निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा ने बुधवार को भारतीय नागरिक कृष्णा श्रीनिवासन को एशिया एवं प्रशांत विभाग (एपीडी) का निदेशक नियुक्त किया है। वह 22 जून से कार्यभार संभालेंगे।

जाने आईएमएफ ने क्या दी जानकारी

आईएमएफ की घोषणा के अनुसार, वह चंग्योंग री की जगह लेंगे। मुद्राकोष ने 23 मार्च को चंग्योंग री के सेवानिवृत्त होने संबंधी घोषणा की थी। जॉर्जिएवा ने कहा, ‘‘ कृष्णा हमारे मुद्राकोष परिवार के एक बेहद सम्मानित सदस्य हैं और उन्होंने मुद्राकोष में अपने कार्यकाल के दौरान हमारे मिशन में कई महत्वपूर्ण एवं अभिनव योगदान दिए हैं।’’ भारतीय नागरिक श्रीनिवासन के पास आईएमएफ में काम करने का 27 वर्ष से अधिक का अनुभव है।

जानें कृष्णा श्रीनिवासन के बारे में

वह वर्तमान में एपीडी में उप निदेशक पद पर कार्यरत हैं, जहां वह चीन तथा कोरिया जैसे कई बड़े महत्वपूर्ण देशों और फिजी तथा वानुअतु जैसे प्रशांत के छोटे देशों में विभाग के कार्यों की देखरेख करते हैं। श्रीनिवासन ने इंडियाना विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी (ऑनर्स), दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में परास्नातक और दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक (ऑनर्स) किया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password