IMD Weather Update: क्या अब तक नहीं हुई मानसून की विदाई ! आज तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश की दस्तक

IMD Weather Update: क्या अब तक नहीं हुई मानसून की विदाई ! आज तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश की दस्तक

चेन्नई। IMD Weather Update   भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बहुप्रतीक्षित उत्तर-पूर्वी मानसून ने शनिवार को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में दस्तक दे दी है। तमिलनाडु में ज्यादातर बारिश उत्तर-पूर्वी मानसून के दौरान होती है, जो अक्टूबर से दिसंबर तक रहता है।

जानें आईएमडी के पूर्वानुमान

आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा, “आज 29 अक्टूबर 2022 को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा आंध्र प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश शुरू हो गई।” मौसम कार्यालय ने दो नवंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में विभिन्न स्तरों की बारिश होने का अनुमान जताया है। तमिलनाडु में हर साल औसतम 914 मिलीमीटर बारिश होती है, जिसमें से लगभग 48 प्रतिशत बारिश उत्तर-पूर्वी मानसून के दौरान दर्ज की जाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article