Advertisment

IMD Weather Update: केरल समेत इन दक्षिणी राज्यों में पहुंचा मॉनसून, पुणे में बादल फटा, इन राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट

IMD Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मॉनसून ने दक्षिण भारत में दस्तक दे दी है। इसके अलावा रविवार को पुणे में बादल फटा।

author-image
Vishalakshi Panthi
IMD Weather Update

IMD Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। दक्षिण भारत से शुरू हुआ मानसून अब धीरे-धीरे बाकी राज्यों में भी दस्तक दे रहा है। केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मानसून ने दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र में तो मानसून ने इस बार तय समय से पहले ही एंट्री मार ली है, जिससे कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है।

Advertisment

पुणे में आफत की बारिश, हाईवे पर फटा बादल

महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश से हालात बेकाबू हो गए हैं। पुणे-सोलापुर हाईवे पर बादल फटने जैसी स्थिति बनी, जिससे कई गाड़ियां बह गईं और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। NDRF की टीमों को मौके पर रेस्क्यू के लिए तैनात किया गया है।

IMD Weather Update: केरल और कर्नाटक में रेड अलर्ट

केरल में शनिवार को मानसून की एंट्री के बाद से लगातार बारिश हो रही है। त्रिशूर में एक पेड़ ट्रेन पर गिर गया, जिससे नुकसान हुआ है। कोझिकोड में एक स्कूटर सवार की मौत हो गई। वहीं कोडंचेरी में करंट लगने से दो बच्चों की जान चली गई। मौसम विभाग ने केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है और भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मुंबई में पानी-पानी, दिल्ली में भी बारिश का असर

मुंबई में रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे जगह-जगह जलभराव हो गया और ट्रैफिक पूरी तरह चरमरा गया। वहीं, दिल्ली और एनसीआर में भी शनिवार रात आंधी और बारिश ने कहर मचाया। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, अंडरपास में पानी भर गया और 270 से ज्यादा फ्लाइट्स पर असर पड़ा।

Advertisment

IMD Weather Update: बिहार और उत्तर भारत में भी मौसम में बदलाव

बिहार के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। हवा की रफ्तार 50-60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी गई है। वहीं उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

मध्यप्रदेश में आंधी का अलर्ट 

सोमवार को इंदौर, जबलपुर सहित 44 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

यूपी में उमस से लोग परेशान

उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी तेज आंधी (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) चल सकती है और कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ने की भी संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले—जैसे प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, बांदा और चित्रकूट—में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Advertisment

राज्य की राजधानी लखनऊ में तापमान दिन में 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान करीब 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 मई तक राज्य के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी में वज्रपात (बिजली गिरने) और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

IMD Weather Update: राजस्थान और गुजरात में लू जारी

राजस्थान और गुजरात में अब भी गर्मी से राहत नहीं मिली है। पश्चिमी राजस्थान में लू चल रही है और पारा 45 डिग्री तक पहुंच रहा है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 28 मई के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

क्या कहता है मौसम विभाग?

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार और तेज होगी। कोंकण, गोवा और दक्षिण गुजरात में 30 मई तक भारी बारिश जारी रह सकती है। वहीं उत्तर और पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में आंधी, बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

Advertisment

यानि कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि देश के कुछ हिस्सों में मानसून राहत बनकर आया है, तो कहीं आफत लेकर। मौसम का यही मिजाज अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

PM Kisan Yojana: क्या आपके खाते में आएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त? यहां जानिए कैसे करें स्टेटस चेक

PM Kisan Yojana 20th Installment Update: भारत सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिनमें से एक सबसे लोकप्रिय योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN Yojana)। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

hindi news monsoon rain alert Hindi News Today IMD monsoon news Latest Update delhi rain Rain in Delhi आज का मौसम आज कैसा रहेगा मौसम mumbai rain Monsoon Update Heavy rain in Mumbai Monsoon alert imd forecast Monsoon News Today मुंबई में भारी बारिश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें