Advertisment

Chhattisgarh Monsoon Update: IMD का रेड अलर्ट; 48 घंटे में बिलासपुर-सरगुजा संभाग में अति से भी भारी बारिश, बांध हुए लबालब

Chhattisgarh Monsoon Update: IMD का रेड अलर्ट; 48 घंटे में बिलासपुर-सरगुजा संभाग में अति से भी भारी बारिश, बांध हुए लबालब

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Monsoon Update

Chhattisgarh Monsoon Update

Chhattisgarh Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ में मानसून जरूर कमजोर हो गया है, लेकिन बारिश का दौर अभी भी जारी है। कहीं धूप तो कहीं बारिश हो रही है।

Advertisment

इसी बीच रायपुर, महासमुंद में सुबह से बूंदाबांदी (Chhattisgarh Monsoon Update) का दौर जारी है। इधर आईएमडी ने अगले 48 घंटे के लिए दो संभाग बिलासपुर और सरगुजा में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh Monsoon Update) में हो रही अच्‍छी बारिश के चलते प्रदेश के डैम लबालब हो गए हैं। जहां कुछ डैम ऐसे भी हैं ओवरफ्लो होकर छलक रहे हैं।

सभी डैमों में लगभग 80 फीसदी पानी का स्‍टॉक उनकी क्षमता के अनुसार हो चुका है। जलाशयों में पर्याप्‍त पानी होने से किसानों के चेहरों में भी मुस्‍कान है। क्‍योंकि रबी सीजन में किसानों को इन्‍ही जलाशयों से सिंचाई के लिए पानी की सप्‍लाई की जाएगी।

Advertisment

24 घंटे के लिए यहां ऑरेंज अलर्ट

Chhattisgarh Monsoon Update

आईएमडी ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट (Chhattisgarh Monsoon Update) जारी किया है। इस दौरान सरगुजा संभाग के जिले बलरामपुर और बिलासपुर के कोरबा जिले में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के अति से भी भारी बारिश होगी।

इस दौरान संबंधित जिले के लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्रदेश के जशपुर, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और जांजगीर जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। जहां एक दो स्‍थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

48 घंटे में इन जिलों में अति भारी बारिश

Chhattisgarh Monsoon Update- Bulletin Raipur

छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh Monsoon Update) में अगले 48 घंटे यानी दो दिन के अंदर अति से भी भारी बारिश की संभावना है। इसमें प्रदेश के रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर और कोरबा जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

Advertisment

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह प्रदेश के जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, मुंगेली और बलौदाबाजार जिले में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम और भारी बारिश की संभावना है।

प्रदेश के जलाशयों में आया 80% पानी

छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh Monsoon Update) में जलाशयों की संख्‍या लगभग 46 है। जहां करीब 80 प्रतिशत से ज्‍यादा पानी भर गया है। कुछ बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं।

जल संसाधन विभाग के अनुसार धमतरी के रविशंकर सागर (गंगरेल बांध) में 92.49 प्रतिशत पानी भर गया है। वहीं प्रदेश में 1 जून से 15 अगस्त तक 814.5 एमएम बारिश हुई है। यह औसत बरसात से 7 फीसदी अधिक है।

Advertisment

देखें प्रदेश के किस जलाशय में कितना पानी

बता दें सभी जलाशयों (Chhattisgarh Monsoon Update) में पानी की क्षमता मिलियन क्‍यूबिक मीटर में है। हम आपको बताते हैं हमारे प्रदेश के बांध में कितना पानी है। इन बांधों में और कितने पानी की जरूरत है-

List of dams of Chhattisgarh

इन बांधों में कुछ ही प्रतिशत पानी (Chhattisgarh Monsoon Update) की जरूरत है। उन डैमों में इसी महीने में कोटा पूरा हो सकता है। हालांकि कई बांधों के ओवरफ्लो गेट खोल दिए गए हैं। ताकि क्षेत्र में अचानक से होने वाली बारिश के दौरान कोई आपदा जैसे हालात निर्मित न हों।

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update imd raipur cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news CG Monsoon Update 2024 Chhattisgarh monsoon update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें