IMD Monsoon 2024: भारत के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का दौर चालू है। राजधानी दिल्ली से लेकर दक्षिण में तमिलनाडु तक हर व्यक्ति मानसून की बारिश का लुत्फ उठा रहा है। मगर कुछ राज्यों में अति भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात भी बने हुए हैं। जुलाई माह में राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मानसून की बारिश की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन जुलाई महीने में दिल्लीवासी बारिश की बूंद-बूंद का इंतजार करते रहे।
जबकि उत्तराखंड और हिमाचल में मानसून की बारिश लोगों के लिए आफत बनकर टूट रही है। उत्तराखंड़ और हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड हो रही है, तो वहीं भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी जोरदार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। इससे यातायात भी काफी प्रभावित हो रहे हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। चलिए आपको बताते हैं कैसे रहने वाला है 24 से 48 घंटों में देश का हाल।
एमपी में अब तक 16.5 इंच बारिश
मध्यप्रदेश में मानसून की बरसात जमकर हो रही है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 से 48 घंटों से बारिश हो रही है। प्रदेश में अब तक मानसूव सीजन की 103 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। पूरे राज्य में 16 इंच बारिश के मुकाबले 16.5 इंच बारिश हो चुकी है।
यानी 0.5 इंच बारिश अतरिक्त प्रदेश में हो चुकी है। यह औसत बारिश से तीन प्रतिशत अधिक है। प्रदेश की छोटी नदियां उफान पर हैं। जबकि बड़ी नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ने के बाद लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मुरैना, भिंड, जबलपुर, नरसिंगपुर छिंदवाड़ा समेत कई स्थानों में 24 से 48 घंटों तक भारी बारिश होने की संभावना है।
48 से 72 घंटों में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आगामी दो से तीन दिन यानी 48 से 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। जबकि बढ़ोत्तरी के बाद फिर बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। दरअसल बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है, जिसकी दिशा पश्चिम की तरफ आगे बढ़ रही है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो से तीन दिन के भीतर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 जुलाई को चंपारण, सारण, सिवान गोपालगंज, भोजपुर समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आगामी दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई ह। साथ ही दिल्ली के कुछ इलाकों में इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त का महीना दिल्ली वालों के लिए बारिश की किरण लेकर आएगा।
दरअसल, आईएमडी ने राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई है। ऐसे में अगस्त का महीना दिल्लीवालों के लिए काफी खास रहने वाला है।
छत्तीसगढ़ में मानसून करेगा परेशान
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों के भीतर भारी बारिश की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 48 घंटों के भीतक बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा समेत कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
जबकि बस्तर जिले में अति भारी बारिश होने के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसके कारण तीन दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई हैं। अगर मौसम आगे भी खराब रहा तो माना जा रहा है कि स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाया जा सकता है।
अगले 24 घंटों में यहां होगी हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 24 घंटों में , पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, विर्दभ, छत्तीसगढ़, पश्चिमी हिमाचल के कुछ इलाकों और उप पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, ओडिसा, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, स्कूलों में छुट्टियां घोषित!
ये भी पढ़ें- MP-CG Weather: MP-CG के इन जिलों में तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट