/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/मौसम-2.jpg)
IMD Hot Weather Update: बदलते मौसम के साथ जहां पर भीषण गर्मी और बारिश का असर इन दिनों छाया हुआ है वहीं पर मौसम विभाग ने देश के ज्यादातर हिस्सों में अप्रैल से जून के बीच सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है। वहीं पर कई हिस्सों में बारिश होने की भविष्यवाणी जारी की है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आपको बताते चलें कि, भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि, आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव के साथ उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों और प्रायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अप्रैल से जून तक गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ज्यादा गर्मी के बढ़ने के आसार है तो वहीं पर 2023 में गर्मी के मौसम (अप्रैल से जून) के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अलर्ट जारी किया है।
जानें कैसा रहा दक्षिण भारत का तापमान
यहां मौसम की अपडेट देते चलें तो, यहां पर दक्षिण भारत में मौसम की बात की जाए तो, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रह सकता है तो वहीं पर पूर्वोत्तर और उत्तरपश्चिमी भारत और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के दूरदराज हिस्सों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे अधिक रहने की संभावना जाहिर की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us