IMD High Alert: अगले 5 दिनों में भारी बारिश का दिखेगा रंग, आज कहां-कहां बरसेंगे बदरा, जानें IMD की भविष्यवाणी

केरल- उत्तरप्रदेश राज्यों में भारी बारिश से हालात बदतर हो गए है तो वहीं पर आने वाले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

IMD High Alert: अगले 5 दिनों में भारी बारिश का दिखेगा रंग, आज कहां-कहां बरसेंगे बदरा, जानें IMD की भविष्यवाणी

नई दिल्ली India Weather Forecast जहां पर अगस्त के महीने के अंत के साथ जमकर बारिश ने अपना रंग देश में दिखाया है वहीं पर केरल- उत्तरप्रदेश राज्यों में भारी बारिश से हालात बदतर हो गए है तो वहीं पर आने वाले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

समुद्र में नहीं जाने की दी हिदायत

आपको बताते चलें कि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्यों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें तमिलनाडु से लेकर केरल, माहे और कर्नाटक सहित दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जारी किया है। भारी बारिश के आसार को देखते हुए विभाग ने लोगों और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की हिदायत। इस महीने सितंबर को लेकर मौसम विभाग द्वारा अनुमान है कि, सभी राज्यों में सामान्य या उससे ज्यादा आज बारिश होगी। 3 सितंबर तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में आज जमकर गिरेगा पानी 

आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग के मुताबिक, 2 सितंबर और 3 सितंबर को नागालैंड, मिजोरम अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश होने तो वहीं पर केरल माहे और लक्षदीप में भी आज बहुत तेज बरसात का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा हिमालय और उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना जाहिर की है। वहीं पर मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ अब उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगी और इस वजह से कुछ दिनों तक जम्मू पूर्वी यूपी में लगातार बारिश का अनुमान है।

4 सितंबर तक दिल्ली में बारिश

आपको दिल्ली की बारिश के बारे में बताते चलें तो, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में 4 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा. इसके बाद 5 से 7 सितंबर तक दिल्ली में बारिश की संभावना जाहिर की गई है। बताते चलें कि, दिल्ली में कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article