Heavy Rain Alert School Closed UP News: पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। भारी बारिश के चलते कई राज्यों में मौसम विभाग ने आरेंज (Orange) , यलो (Yellow) और रेड एलर्ट (Red Alert) जारी किया है। इसी तरह प्रदेश में भी भारी बारिश (Heavy Rain) शुरू हो गई है। आईएमडी के अनुसार आने वाले चार दिनों तक हैवी रेन और बज्रपात का अलर्ट है। जिसके चलते कक्षा 1 से कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के आदेश डीएम (Gorakhpur DM) ने जारी कर दिए हैं।
भारी बारिश के अलर्ट के बाद स्कूल बंद
आपको बता दें यूपी (UP News) के गोरखपुर (Gorakhpur) में भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट (IMD Heavy Rain Alert) के बाद ये स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिसमें अगले चार दिन जनपद में भारी से भारी बारिश और वज्रपात की आशंक के चलते सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
स्कूल खोले तो होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने सभी तहसील और संबंधित विभाग को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी स्कूल (UP School Closed) इस आदेश की अवहेलना करते पाया गया तो आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम (DM Order) के इस आदेश के बाद बच्चों के परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। बारिश में बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
अब तक इतनी हुई बारिश
मौसम विभाग (Mausam Vidhag) की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार भारी बारिश (Heavy Rain Alert) को लेकर चेतावनी जार कर दी है। बीते बारिश के रिकार्ड की बात करें तो जनपद में दो दिनों में 54 मिमी और 74 मिमी यानी कुल 128 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। फिलहाल अभी वर्षा जारी है।
इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी (UP IMD Alert) के गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।
आपको बता दें असचेत ऐप के माध्यम से जनपदों और आसपास के इलाके के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने और ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
बीते तीन दिन से बारिश जारी
आपको बता दें पूर्वी यूपी में गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में बीते 2-3 दिनों से हो रही है। जिससे लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बारिश की वजह से यहां शहरों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है।
यहां लोगों को रोजमर्रा के काम से निकलने वाले लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते अब प्रशासन ने भी बड़ा निर्णय लेते हुए स्कूलों को बंद करने के आदेश (UP School Closed Order) जारी कर दिए हें। उत्तर प्रदेश में पूर्वी यूपी (UP School News in Hindi) में मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
किसानों के खिले चेहरे
एक तरफ यूपी की बारिश आम जनता को परेशानी का सबब बनी हुई है तो वहीं ये बारिश किसानों के लिए खुशी लेकर आई है। धान की रोपाई के समय होने के कारण खेतों में अधिक पानी की जरूरत होती है। जिसके चलते किसानों के चेहरे खिल गए हैं। ये बारिश का किसानों के लिए अमृत बना है।
अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते किसान काफी खुश हैं। भीषण गर्मी और उमस से भी लोगों को काफी राहत मिली है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से तापमान में लगातार गिरावट जारी है। बीते 3 जुलाई को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया। तो वहीं यहां पर आद्रता का प्रतिशत सुबह 8:30 बजे 98 और शाम 5:30 बजे 92 दर्ज हुआ है।
4 जुलाई को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। आने वाले दिन 5 जुलाई यानी शुक्रवार को को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जाने का अनुमान है।
6 जुलाई को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।
7 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।
अगले चार दिन मूसालाधार बारिश का अलर्ट
यूपी में आईएमडी (IMD Heavy Rain Alert) ने आज से चार दिन तक यानी 4 से 7 जुलाई घने बादल छाने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इस दौरान मूसलाधार बारिश का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है।
इसके बाद अगले दो दिनों तक यानी 8 और 9 जुलाई को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है, तो वहीं बारिश और बूंदाबांदी भी हो सकती है।
सीतापुर जिले में 4 जुलाई को कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। अतिवृष्टि और स्कूलों में जलभराव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से निर्णय लिया गया है। हालांकि शिक्षक स्कूल में मौजूद रहेंगे। सीतापुर जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है।