ग्वालियार। पूर्व मंत्री इमरती देवी के एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इमरती देवी 96 गांवों की पंचायत के दौरान मंच से बोल रही थीं।
बता दें कि गोहिंदा गांव में एक भूमि के विवाद के चलते महापंचायत का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पहुंची इमरती देवी मंच से बोलते हुए सरकारी जमीनों पर लोगों (जाटव) को कब्जा करने के लिए उकसाती नजर आ रही हैं। इसका के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद इमरती देवी सुर्खियों में बनी हुई हैं।
मैंने खुद जमीन घेरी है
वीडियो में इमरती देवी कहती नजर आ रही हैं कि सहराई में मैंने खुद जमीन घेरी है। खड़े होकर बाबा साहब की मूर्ति लगवाई और काम करवाया। बिलौआ में खाली जमीन डली ली थी, लोगों ने पूछा क्या करें, तो हमने कहा वह जमीन अपनी है, पैसे पकड़ो बाबा साहब की मूर्ति लाओ और रख दो। अब वहां पर सामुदायिक केंद्र भी बन गया है। आप सभी लोग बड़ी हिम्मत और ताकत से लड़ो। इमरती देवी कहती नजर आ रही हैं कि पुलिस की गाड़ियों से मत डरना। इनकी एक मुट्ठी है, अपनी तो कई मुट्ठियां हैं।
मुझे मारने के लिए लोग घूम रहे थे
इमरती देवी ने कहा कि 3 महीने पहले मुझे मारने के लिए लोग घूम रहे थे। अगर मैं मर जाती तो 15 दिन तक पेपर में छपती। वैसे मरूंगी तो एक दिन छापूंगी। इमरती देवी ने आरोप लगाया है कि- बाहुबली लोग मेरे पीछे लगे हुए थे। यह बातें इमरती देवी ने 96 गावों की पंचायत के दौरान मंच से कहीं।
जमीन पर कब्जे के लिए उकसाने के आरोप
बता दें कि इमरती देवी मध्य प्रदेश लघु निगम की अध्यक्ष हैं। मंच से उनपर सरकारी जमीनों पर कब्जे के लिए उकसाने के आरोप लग रहे हैं। वे वीडियो में लोगों को कब्जे के लिए उकसाती नजर आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक इस महापंचायत के दौरान ग्वालियर ग्रामीण एडीएम, ग्वालियर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद था।
जरूर पढ़ें- Morena Train Accident : ट्रेन की चपेट में आए दो आरपीएफ जवान, मौत