भोपाल: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बंसल न्यूज को इंटरव्यू के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। साथ ही उन्होंने अपने बयानों को लेकर सफाई भी दी है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मीडिया मेरे बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करती है। वहीं कोरोना को लेकर अपने गोबर वाले बयान पर बोलीं कोरोना को लेकर जल्दबाजी में बयान दिया था। मिट्टी में पैदा होने वालों को खतरा नहीं है, मेहनत करने वालों को बीमारी नहीं होगी। ग्रामीण अंचलों में कोरोना के मामले नहीं, कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी। महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं इमरती देवी, डबरा से बीजेपी प्रत्याशी हैं। ज्ञात हो कि इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुई हैं।