Imarti Devi : लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी का एक बयान सामने आया हैं। एक नीजि स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची इमरती देवी भावुक हो उठी। उन्होनें इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की मुझे यदि शिक्षा मिली होती तो में नेता नहीं बल्कि कलेक्टर बनती।
कार्यक्रम के दौरान इमरती देवी ने कहा कि प्रतिभा केवल परिवार की नहीं, बल्कि समाज की भी होती है। और इसमें परिवार का अहम योगदान होता है। इमरती देवी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मौजूद रहीं। इमरती देवी ने कहा कि शिक्षित बालिका अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती हैं। इस दौरान इमरती देवी ने करीब 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं व 240 विद्यार्थियों को सम्मानित किया।