कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस के बाद…इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक ऑनलाइन सर्वे करवाया है…जिसमें हिस्सा लेने वाली करीब 35% महिला डॉक्टर्स ने माना कि उन्हें नाइट शिफ्ट में सेफ फील नहीं होता है…जिसके चलते उन्हे अपने हैंडबैग में चाकू और काली मिर्च स्प्रे रखना पढ़ता है…वहीं कुछ डॉक्टर्स ने इमरजेंसी रूम में गलत व्यवहार की शिकायत की…तो एक ने बताया कि, कई बार उसे भीड़ वाले इमरजेंसी रूम में बैड टच का सामना करना पड़ा है…यहां तक की सर्वे से पता चला कि 45% डॉक्टर्स को नाइट शिफ्ट के दौरान ड्यूटी रूम ही नहीं मिलता है…तो कुछ ड्यूटी रूम में अटैच बाथरूम तक नहीं था…ऐसे में डॉक्टर्स ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है…।
Best Mileage Cars: कम कीमत और दमदार फीचर्स के साथ देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 कारें
Best Mileage Cars with Affordable Price: कार खरीदने के दौरान माइलेज एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। अगर आप एक नई...