/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/yhn-jm.jpg)
Bollywood: अपने बारे में फेक न्यूज फैलाने पर एक्ट्रेस उर्वीश रौतेला ने बड़ा कदम उठाया है। साउथ सुपरस्टार अखिल अक्किनेनी और अपने खिलाफ फिल्म समीक्षक उमैर संधू द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद एक्ट्रेस ने मानहानि का नोटिस भेजा है।
जानिए मामला
दरअसल, उमैर संधू ने ट्विटर के माध्यम से आरोप लगाया था कि उर्वशी को अभिनेता अखिल अक्किनेनी ने यूरोप में अपनी आने वाली फिल्म 'एजेंट' की शूटिंग के दौरान परेशान किया था। इसके अलावा फिल्म समीक्षक के अनुसार, वह बहुत अपरिपक्व किस्म के अभिनेता हैं और उनके साथ काम करने में वह असहज महसूस कर रही हैं। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद एक्ट्रेस उर्वीश रौतेला ने गुस्सा जाहिर किया है।
यह भी पढ़ें... Water Metro: एशिया की पहली वाटर मेट्रो, PM मोदी यहां करेंगे उद्घाटन
[caption id="attachment_211961" align="alignnone" width="1200"]
अखिल अक्किनेनी- उर्वशी रौतेला[/caption]
फिल्म समीक्षक उमैर संधू के बयान के बाद उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “मेरी कानूनी टीम द्वारा मानहानि कानूनी नोटिस दिया गया है। निश्चित रूप से आप जैसे अभद्र पत्रकारों द्वारा आपके झूठे/हास्यास्पद ट्वीट्स से असंतुष्ट हैं। आप मेरे आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं। और हां, आप बहुत अपरिपक्व किस्म के पत्रकार हैं, जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को बेहद असहज कर दिया।"
यह भी पढ़े: Amritpal Singh Arrested: डिब्रूगढ़ जेल की सुरक्षा देख चकरा जाएगा दिमाग, यहीं कैद रहेगा अमृतपाल
इससे पहले भी अभिनेत्री सेलिना जेटली के फिरोज खान और फरदीन खान दोनों के साथ संबंधों को लेकर दिए फर्जी बयानों के लेकर यह फिल्म समीक्षक विवादों के घेरे पर आ चुका है।
[caption id="attachment_211964" align="alignnone" width="949"]
Film Critic umair sandhu[/caption]
यह भी पढ़ें...
Kedarnath Hadsa : केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा
KIA India: किआ इंडिया का भारत में यूटिलिटी वाहन खंड पर जोर
Wrestlers Protest: दिल्ली में पहलवानों का फिर जमावड़ा, कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ फिर शुरू हुआ धरना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us