गुजरात। Illigal LIquor Destroy इस वक्त की बड़ी खबर सूरत से सामने आ रही है जहां पर सूरत में जिला पुलिस ने 56 लाख रुपए की अवैध शराब को नष्ट किया। जिन्हें एक साथ सड़कों पर बिखेर कर नष्ट किया गया।
पुलिस ने दी जानकारी
इसे लेकर सूरत जोन-3 के DCP ने कहा, “ये शराब पुलिस ने अलग-अलग इनपुट के आधार पर जब्त किए हैं और उसी क्रम में इसे नष्ट किया गया है।”
#WATCH गुजरात: सूरत में जिला पुलिस ने 56 लाख रुपए की अवैध शराब को नष्ट किया।
सूरत जोन-3 के DCP ने कहा, “ये शराब पुलिस ने अलग-अलग इनपुट के आधार पर जब्त किए हैं और उसी क्रम में इसे नष्ट किया गया है।”(20.07) pic.twitter.com/cHuXY3GtYg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2022