हाइलाइट्स
-
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा
-
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
-
बदमाशों से पुलिस कर रही पूछताछ
Illegal weapons in Gwalior: ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने चार बदमाशों के पास से 10 पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, बुलेट बाइक और चार मोबाइल जब्त किए हैं।
बकौल पुलिस बदमाश इन हथियारों को पंजाब से लेकर आए थे और ग्वालियर में खपाना चाह रहे थे।
इस तरह पकड़ा अवैध हथियारों के कारोबारियों को
अवैध हथियारों (Illegal weapons in Gwalior) के गिरोह को क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर बायपास पर जय गुरुदेव आश्रम के पास से दबोचा है।
पुलिस को आशंका है कि लोकसभा चुनाव में इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया जा सकता था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि आखिरकार वे इन हथियारों की किस सप्लाई करने वाले थे।
क्राइम ब्रांच ने पूरी प्लानिंग से की धरपकड़
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह और एएसपी क्राइम शियाज केएम ने बताया कि सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीम बनाकर तैनात कर दी थीं।
इसी दौरान ग्वालियर बायपास पर जय गुरुदेव आश्रम के कुछ युवक संदिग्ध दिखाई दिए। वहां पिस्टल्स का लेनदेन की बात चल रही थी।
जैसे ही हथियार तस्करों की नजर क्राइम ब्रांच पर गई तो दो तस्कर बुलेट बाइक से तो दो युवक दौड़ लगाते हुए भागने लगे। क्राइम ब्रांच की टीमों ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
10 पिस्टल, चार कारतूस मिले
क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए तस्करों की तलाशी ली तो उनके पास से चार जिंदा राउंड और दस पिस्टलें मिली हैं।
ये सभी हथियार अवैध (Illegal weapons in Gwalior) थे।
पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की तो उनकी पहचान रामवीर गुर्जर पुत्र इंद्रवीर गुर्जर निवासी डबरा, राकेश गुर्जर पुत्र कैलाश गुर्जर निवासी डबरा देहात, हरप्रीत पुत्र परमजीत सिंह निवासी चीनौर रोड डबरा, विजय प्रताप गौर उर्फ सोनू पुत्र श्याम गौर निवासी शिव नगर घोसीपुरा के रूप में हुई है।
ये अवैध हथियारों (Illegal weapons in Gwalior) के पेशेवर बदमाश हैं। ये पुलिस की लिस्ट में पहले से दर्ज हैं।
बदमाश पंजाब से लाए थे ये अवैध हथियार
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अवैध हथियारों (Illegal weapons in Gwalior) की खेप वह पंजाब से लेकर आए थे और इन हथियारों को वे ग्वालियर और चंबल में खपाना चाहते थे।
पकड़ी गई पिस्टल में एक 9 MM पिस्टल, एक 30 बोर की पिस्टल, आठ 32 बोर की देशी पिस्टल मिली हैं।
पुलिस को उम्मीद है कि बदमाशों से पूछताछ में और नए खुलासे हो सकते हैं।
अवैध पिस्टल 1 लाख रुपए तक में बेचते थे
तस्कर, अवैध हथियार (Illegal weapons in Gwalior) में शामिल पिस्टलों को 25 से 50 हजार रुपए में खरीदकर लाते हैं और वे यहां एक पिस्टल 50 हजार रुपए में बेच देते हैं।
यानी हर हथियार पर 25 से 30 हजार रुपए कमाते हैं। बकौल पुलिस बदमाशो ने बताया कि पिस्टल के रेट कई बार एक लाख रुपए तक मिल जाते थे।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर अब ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’, तानसेन का शहर और ध्रुपद का जन्मस्थान’ यूनेस्को सूची में शामिल
राकेश और सोनू के है पुराने रिकॉर्ड
अवैध हथियारों (Illegal weapons in Gwalior) के तस्करों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए राकेश गुर्जर पर कई मामले दर्ज हैं और सोनू पर कुछ समय पहले एक युवक की हत्या का आरोप है। क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।
ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में सफाई व्यवस्था बेहाल : ओवरफ्लो सीवेज मेन होल में उतरे पार्षद, बोले- न वार्ड वाले सुनते हैं और न ही निगम कमिश्नर
पुलिस ने कहा- हथियार तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों (Illegal weapons in Gwalior) का कारोबार करने वालों के परिचितों के यहां भी तलाशी ली जाएगी। इन अवैध हथियारों को बेचने वाले और रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।