ग्रेटर नोएडा में रक्षा मंत्रालय की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नोएडा (उत्तरप्रदेश), 18 जनवरी (भाषा) ग्रेटर नोएडा में रक्षा मंत्रालय की 161 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया है और इसे सरकार के नाम पर पंजीकृत कराया गया है। गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने सोमवार को इस बारे में बताया।

प्रशासन के एक बयान के मुताबिक दादरी तहसील के नांगली सागपुर गांव में भू माफिया ने इस संपत्ति पर कब्जा कर लिया था और यहां फार्महाउस का निर्माण कराया था।

गौतम बुद्ध नगर के सहायक रिकॉर्ड अधिकारी रजनीकांत ने बताया कि भू माफिया ने रक्षा मंत्रालय की जमीन पर कब्जा कर लिया था और इस पर फार्म हाउस का निर्माण कराया था। बाद में इन फार्म हाउस की बिक्री दूसरे लोगों के नाम पर कर दी गयी।

मंत्रालय ने इन लोगों के नाम पर जमीन के पंजीकरण को रद्द करने के लिए जिला प्रशासन से संपर्क किया था और जमीन का पंजीकरण मंत्रालय के नाम पर करने को कहा था।

भाषा आशीष वैभव

वैभव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article