हाइलाइट्स
-
एसएनजी कॉलेज के बढ़ाई शुल्क
-
छात्रों ने की मामले की शिकायत
-
1615 की जगह 3500 रुपए शुल्क
CG SNG College Mungeli: छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध एसएनजी सरकारी कॉलेज मुंगेली में शुल्क बढ़ाने पर छात्रों ने विरोध जताया है। छात्रों का विरोध है कि प्री-एमए में प्रवेश लेने वाले छात्रों से नियम विरुद्ध शुल्क ली जा रही है।
इससे छात्रों पर बोझ बढ़ रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज (CG SNG College Mungeli) प्रशासन के द्वारा 1615 रुपए के स्थान पर 3500 रुपए लिया जा रहा है। वहीं दूसरे शासकीय कॉलेजों की बात करें तो वहां शासन के नियमानुसार शुल्क ली जा रही है।
नियमानुसार ली जा रही शुल्क
शुल्क वृद्धि को लेकर छात्रों ने अपर संचालक से शिकायत दर्ज कराई है। इस पर कॉलेज (CG SNG College Mungeli) प्रबंधन का कहना है कि बच्चों से शुल्क नियम के अनुसार ली जा रही है। प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि एमए पाठ्यक्रम स्ववित्तीय कोर्स के तहत चल रहा है।
इसके कारण शुल्क में बढ़ोतरी हुई है। इस शुल्क बढ़ोतरी को छात्रों ने अनुचित बताया है। छात्रों का कहना है कि इस तरह की शुल्क वृद्धि से आर्थिक बोझ बढ़ा है, इससे उनके परिवार पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है।
शासन के नियमानुसार ली जाए शुल्क
छात्रों ने अपर संचालक उच्च शिक्षा (CG SNG College Mungeli) से मांग की है कि शुल्क वृद्धि वापस ली जाए। छात्रों से शुल्क शासन के नियमानुसार ही लिया जाए। इधर दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन इस शुल्क वृद्धि को आवश्यक बता रहा है। इस पर छात्रों का आक्रोश बढ़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Monsoon Session 2024: बस्तर संभाग में ब्रिज की मांग, कवासी से बोले कश्यप मंत्री रहते 1 ब्रिज भी नहीं बना
हम शिक्षकों को वेतन कैसे देंगे
इस मामले में कॉलेज (CG SNG College Mungeli) प्रबंधन का कहना है कि हमने 2000 रुपए शुल्क बस बढ़ाया गया है। यह नियम के अनुसार ही है। क्योंकि एमए पाठयक्रम स्ववित्तीय अंतर्गत चल रहा है।
बिलासपुर के कई सरकारी कॉलेज भी ऐसा ही कर रहे हैं। यदि शुल्क नहीं बढ़ाएंगे तो शिक्षकों को वेतन कहां से देंगे। वहीं सह अपर संचालक उच्च शिक्षा बिलासपुर डॉ. प्रवीण पांडेय का कहना है कि एमए की पढ़ाई यदि स्ववित्तीय पाठयक्रम के तहत चल रही है तो इसमें परेशानी नहीं होनी चाहिए।
शुल्क निर्धारण का निर्णय प्राचार्य अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं। कॉलेज प्रबंधन को छात्रहित को भी ध्यान में रखना रहता है। बच्चों ने शिकायत की है।