CG Central Jail Illegal Recovery: दुर्ग सेंट्रल जेल में कैदी से की अवैध वसूली और मारपीट, पीड़ित ने की IG से शिकायत

CG Central Jail Illegal Recovery: दुर्ग सेंट्रल जेल में कैदी से की अवैध वसूली और मारपीट, पीड़ित ने की IG से शिकायत

CG Central Jail Illegal Recovery

CG Central Jail Illegal Recovery

CG Central Jail Illegal Recovery: छत्‍तीसगढ़ की दुर्ग सेंट्रल जेल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कैदी ने सेंट्रल जेल दुर्ग में अवैध वसूली और मारपीट का आरोप लगाया है। यह शिकायत पीड़ित ने जेल से छूटने के बाद आईजी से की है। इस शिकायत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है।

दुर्ग सेंट्रल जेल (CG Central Jail Illegal Recovery) से छूटे एक कैदी ने दुर्ग आईजी के पास पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत में पीड़ित ने आईजी को बताया कि उसके साथ मुख्‍य प्रहरी समेत अन्‍य कैदियों के पिटाई करते थे। इतना ही नहीं इसी जेल में बंद महादेव सट्टा ऐप मामले में बंद आरोपी दीपक ने भी उसके साथ पिटाई की है।

स्‍कूटी लेने का आरोप

पीड़ित कैदी ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि जेल (CG Central Jail Illegal Recovery) के अंदर मुख्‍य प्रहरी के द्वारा पिटाई की जाती थी। इसी के साथ आरोप है कि मुख्य प्रहरी बेटे के नाम पर स्कूटी की मांग कर रहा है। इस आरोप के बाद मुख्‍य प्रहरी रमेश बारसे को ड्यूटी से हटाया दिया गया है। इसी के साथ ही प्रहरी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Vegetable Price Hike: महंगाई मार गई, गोभी-टमाटर 80-100 रुपए प्रतिकिलो, आम आदमी का बिगड़ा बजट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article