IIT Kanpur Student Job: क्या आप भी आईआईटी के छात्र है और क्या आप भी पढ़ाई के साथ नौकरी करने का सपना देख रहे है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है जी हां अब कानपुर आईआईटी में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई के साथ खुद का बिजनेस खोलने का मौका भी मिलेगा। इसके लिए छात्र किसी भी समय अपनी पढ़ाई से ब्रेक या छुट्टी ले सकते है।
जानें कैसे छात्र को मिलेगा मौका
आपको बताते चलें कि, संस्थान में स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर पॉलिसी की शुरुआत को मंजूरी मिल गई है. इस पॉलिसी के पास हो जाने के बाद छात्र अपने कोर्स के दौरान ही बिजनेस शुरू कर सकेंगे. छात्र अपने 4 साल के B Tech कोर्स के दौरान 2 साल की छुट्टी लेकर स्टार्टअप पर फोकस कर सकते हैं। जिसके लिए बशर्ते छात्र को अपना बीटेक का कोर्स पूरा करना होगा। यहां पर छात्र को अपना खुद का स्टार्टअप खोलने के लिए प्रेरित करने की तैयारी है। इस पॉलिसी में यह होगा कि, कंपनी शुरू करने के दौरान संस्थान से उनको कम से कम 1 साल और अधिकतम 2 साल की छुट्टी मिलेगी. साथ ही पढ़ाई पूरी करने के बाद वे संस्थान के एक्टिवेशन सेंटर में अपना रजिस्ट्रेशन भी करा सकेंगे।
शिक्षकों को मिलता था अवसर
आपको बताते चले कि, IIT कानपुर में पॉलिसी के चेयरमैन प्रोफेसर समीर खांडेकर ने कहा कि पहली बार संस्थान में छात्रों के लिए यह पॉलिसी सुविधा शुरू की गई है. अभी तक केवल शिक्षकों को ही StartUp या अन्य कामों के लिए अवकाश मिल पाता था, लेकिन अब छात्रों को भी इसका अवसर लाभ मिलेगा। यहां पर छात्र के लिए पॉलिसी के मुताबिक, छात्र कंपनी शुरू करने के लिए किसी भी समय आवेदन कर छुट्टी ले सकते हैं. किसी भी साल से अवकाश के लिए संस्थान में अपना आवेदन कर सकते हैं।