IIT Kanpur Scholarship: बारहवीं के परिणाम घोषित होने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राएं बेहतर संस्थान खोज रहे हैं। कुछ दिन पहले जेईई-एडवांस का रिजल्ट जारी हुआ था। जिसमें छात्रो का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। ऐसे में संस्थान भी बच्चों को कई ऑफर दे रहे हैं, ताकि छात्र-छात्राएं उनके संस्थान में दाखिला लें। इसी बिच IIT कानपुर ने JEE एडवांस के टॉप 100 रैंकर को निःशुल्क पढाने की घोषणा की है।
टॉप 100 रैंकर पढ़ेंगे निःशुल्क
देश के टॉप तकनीकी शिक्षण संस्थान में से एक आईआईटी कानपुर है जो जेईई-एडवांस में टॉप 100 रैंक हासिल करने वाले मेधावी स्टूडेंट्स को नि:शुल्क पढ़ाएगी। इस संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। टॉप 100 रैंकर्स के रहने, खाने और शिक्षा का जितना खर्च होगा आईआईटी कानपुर स्वयं उठाएगा।
पूरा खर्च उठाएगी संस्था
आईआईटी कानपुर देश की मेधा को अपने संस्थान में लाने के लिए ऑफर लाया है। जिसके तहत जेईई-एडवांस में जिन छात्र-छात्राओं की रैंक 100 तक होगी। अगर वो स्टूडेंट आईआईटी कानपुर में दाखिला लेंगे, तो उनको ट्यूशन फीस नहीं देनी पड़ेगी ना ही उनको रहने के लिए हॉस्टल का खर्च देना पड़ेगा। इनके रहने, खाने और पढ़ाई का पूरा खर्च आईआईटी कानपुर उठाएगा।
ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप से 12 लाख तक की बचत
आईआईटी कानपुर ने इसे ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप नाम दिया है। जिसके तहत जेईई-एडवांस में टॉप 100 रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को यह ऑफर मिलेगा। यह स्कॉलरशिप अन्य किसी आईआईटी में दाखिला लेने पर नहीं मिलेगा। चार साल के इंजीनियरिंग कोर्स में अगर कोई टॉप रैंकर छात्र आईआईटी कानपुर में दाखिला लेता है तो उसको 12 लाख रूपये तक की बचत होगी।
देश भर के तकनिकी संस्थानों में IIT कानपुर बनाएगा दबदबा
बीते वर्षों में देखा गया है कि इस संस्थान में टॉप 100 छात्र-छात्राओं का रुझान विल्कुल कम रहा है। जिसको देखते हुए आईआईटी कानपुर छात्रों के लिए यह ऑफर लेकर आया है। ताकि टॉप सौ मेधावी छात्र-छात्राएं आईआईटी कानपुर में दाखिला लें सकें, और देश भर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में एक बार फिर IIT कानपुर दबदबा बना सके।
ये भी पढ़ें
Indore News: ब्लैकमेंलिंग का मामला, महिला निजी कंपनी के मालिक को कर रही थी परेशान
14 की उम्र में माता-पिता को खोया, कभी बेचा लिपस्टिक-नेल पॉलिश, आज है बॉलीवुड सुपरस्टार
DU Admission 2023: बी.टेक. कोर्स में नामांकन के लिए DU में अलग पोर्टल, जानें क्या है काउंसलिंग शुल्क