नई दिल्ली: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) के लिए ऑनलाइन आवेदन ( online registration) के लिए आज बुधवार, 16 सिंतबर को आखिरी तारीख है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं जिन्होंने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 का आयोजन इस बार भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर (IIM Indore) द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो की 29 नवंबर 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।
इन स्टेप से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
– कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, iimcat.ac.in पर लॉगइन करें।
– इसके बाद होमपेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
– अब एक नया पेज ओपन होगा, यहां उम्मीदवार अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें। – इसके बाद कैट 2020 के एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
– भविष्य में उपयोग के लिए भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट निकाल लें।
28 अक्टूबर 2020 से डाउनलोड किए जा सकेंगे एडमिट कार्ड
कैट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 अगस्त, 2020 से शुरू हुई थी। बता दें कि कैट 2020 के लिए एडमिट कार्ड, 28 अक्टूबर 2020, शाम 5 बजे से डाउनलोड किए जा सकेंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार, इसके परिणाम जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है। उम्मीदवार को ध्यान में रखना होगा कि कैट 2020 का स्कोर सिर्फ 31 दिसंबर, 2021 तक मान्य होगा।
पिछले साल कोझिकोड ( IIM Kozhikode ) ने किया था परीक्षा का आयोजन
गौरतलब है कि पिछले वर्ष कैट परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड (IIM Kozhikode) के द्वारा किया गया था। 24 नवंबर, 2019 को 156 शहरों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग ढ़ाई लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।