IIFA अवार्ड्स 2022 (IIFA Awards 2022) इस वक्त की बड़ी खबर अबु धाबी में संपन्न हुए सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन को लेकर है जहां पर कई सेलेब्स ने आयोजन की रौनक बनाई तो वहीं पर बेस्ट एक्ट्रे्स के लिए कृति सेनन (Kriti Senon ) तो वहीं पर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्की कौशल (vicky Kaushal) के हिस्से में गया।
जानें किसे मिला अवॉर्ड
आपको बताते चलें कि, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कृति सेनन को उनकी फिल्मी मिमी के लिए दिया गया वहीं पर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्की कौशल ने अपनी फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ के लिए मिला। इस बार का आयोजन बेहद ही शानदार रहा है जिसमें सेलेब्स ने ना केवल अपने लुक्स से फैंस को चकित किया, बल्कि मंच पर अपनी परफॉर्मेंस से भी दंग किया। वही इसके अलावा बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल ने रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए जीता। जो बेहद ही शानदार पल रहा है।
जानें क्या है लिस्ट
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का खिताब गायिका असीस कौर ने रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए अपने नाम किया. वहीं, . जुबिन नौटियाल ने ये अवॉर्ड अपने माता-पिता को डेडिकेट किया.
- बेस्ट लिरिक्स के लिए आईफा अवॉर्ड कौसर मुनीर ने जीता. कौसर मुनीर को ये अवॉर्ड फिल्म 83 के गाने ‘लहरा दो’ के लिए मिला.
- बेस्ट डेब्यू मेल का खिताब अहान शेट्टी ने अपने नाम किया. ‘तड़प’ के लिए उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को उन्होंने अपने पापा सुनील शेट्टी के हाथों से लिया
- बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए शरवरी वाघ को चुना गया. बंटी और बबली 2 के लिए उन्हें ये खिताब दिया गया.
- बेस्ट डायरेक्शन कैटेगरी- विष्णुवर्धन (शेरशाह)
- – बेस्ट एक्ट्रेस (महिला) – कृति सनोन (मिमी)
- बेस्ट एक्टर (पुरुष) – विक्की कौशल (सरदार उधम)
- परफॉर्मेंस इन अ सपोर्टिंग रोल (महिला) – साई तम्हंकर (मिमी)
- परफॉर्मेंस इन अ सपोर्टिंग रोल (पुरुष) – पंकज त्रिपाठी (लूडो)
- सर्वश्रेष्ठ कहानी (मूल) – अनुराग बसु (लूडो)
- सर्वश्रेष्ठ कहानी (अनुकूलित) – कबीर खान, संजय पूरन सिंह चौहान (आईसीसी विश्व कप 1983 पर आधारित) (83)