IGNOU TEE Result 2025: जून टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

IGNOU TEE Result 2025: IGNOU ने जून 2025 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

ignou-june-tee-result-2025-download-link hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • IGNOU June TEE Result 2025 हुआ घोषित
  • आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
  • UG, PG, Diploma और Certificate प्रोग्राम्स

IGNOU TEE Result 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University - IGNOU) ने जून 2025 टर्म एंड एग्जाम (IGNOU June TEE Result 2025) के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था। अब विश्वविद्यालय ने नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर अपलोड कर दिए हैं। छात्र केवल अपना Enrollment Number दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

IGNOU June TEE Result 2025: कब और कहां हुए थे एग्जाम

IGNOU जून टर्म एंड परीक्षा (IGNOU June Term End Exam 2025) का आयोजन 12 जून से 19 जुलाई 2025 तक किया गया था। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी – सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक। इस परीक्षा में स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG), डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के हजारों छात्र शामिल हुए थे।

IGNOU Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड

छात्र IGNOU Result 2025 को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करें:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।

मेन्यू बार में Student Support पर क्लिक करें और Results चुनें।

Term-End विकल्प पर क्लिक करें।

अपनी परीक्षा सेशन चुनें।

Enrollment Number डालें और सबमिट करें।

स्क्रीन पर आपका IGNOU TEE Result 2025 दिखाई देगा।

रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव करें।

IGNOU Result 2025 Marksheet में दिए गए डिटेल्स

IGNOU ने रिजल्ट के साथ-साथ IGNOU Marksheet 2025 भी जारी की है। इसमें निम्नलिखित जानकारियां शामिल होंगी:

छात्र का नाम (Student Name)

रजिस्टर नंबर (Register Number)

कोर्स का नाम (Name of Course)

कुल अंक (Total Marks)

प्राप्त अंक (Marks Obtained)

विषय कोड (Course/Subject Code)

विषय का नाम (Course/Subject Name)

परिणाम की स्थिति (Result Status)

अधिकतम अंक (Maximum Marks)

परिणाम की तिथि (Result Date)

IGNOU University Highlights

विश्वविद्यालय का नामइंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)
स्थापना वर्ष1985
स्थाननई दिल्ली
IGNOU TEE परीक्षा तिथि12 जून 2025 से 19 जुलाई 2025
रिजल्ट तिथिसितंबर 2025 (घोषित)
मान्यताUGC, NAAC
आधिकारिक वेबसाइटignou.ac.in

CSIR NET Cut Off 2025: CSIR NET जून 2025 कट ऑफ जारी, कैंडीडेट्स ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CSIR NET जून 2025 कट ऑफ और CSIR NET स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 28 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। अब उम्मीदवार CSIR NET कट ऑफ 2025 को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 1,95,241 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,47,732 उम्मीदवार उपस्थित हुए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article