Vidisha News: ज्ञापन को किया अनदेखा तो युवा कांग्रेस ने दिया धरना, अधिकारियों को बताईं मांगें

Vidisha News: ज्ञापन को किया अनदेखा तो युवा कांग्रेस ने दिया धरना, अधिकारियों को बताईं मांगें

विदिशा। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में शुक्रवार को माधवगंज पर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन 10 दिन पहले धरना और रैली के बाद सौंपे गए ज्ञापन को अनदेखा करने पर किया गया था। दरअसल 750 से ज्यादा व्यक्तियों के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत काटे गए नामों को जोड़ने के लिए युवा कांग्रेस ने ज्ञापन दिया था। उस समय 10 दिन का समय दिया गया था लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी जब कोई अमल नहीं हुआ। इसके बाद कांग्रेस ने फिर एक बार माधवगंज पर धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह खुद मौके पर आए और उन्होंने नगरपालिका स्तर पर किए जा रहे कार्यों को पूरा करने की जानकारी दी। साथ ही भोपाल राज्य स्तर से होने वाले कार्यों को भेजने का भी आश्वासन दिया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password