अगर आपका स्मार्टफोन कहीं खो गया है तो ऐसे करें ट्रैक, जानें ये आसान तरीका

अगर आपका स्मार्टफोन कहीं खो गया है तो ऐसे करें ट्रैक, जानें ये आसान तरीका If your smartphone is lost somewhere, then track it like this, know this easy way nkp

अगर आपका स्मार्टफोन कहीं खो गया है तो ऐसे करें ट्रैक, जानें ये आसान तरीका

नई दिल्ली। स्मार्टफोन अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। आज के समय में हर किसी के पास कम से कम एक स्मार्टफोन जरूर होता है। लेकिन दिक्कत तब होती है जब फोन खो जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी तकनीक के बारे में बताएंगे जिससे आप फोन के खो जाने की स्थिति में उसे ट्रैक कर ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। चलिए मैं आपको एक आसान तरीका बताता हूं।

गूगल की तरफ से दी जाती है फ्री सर्विस

दरअसल, यह सर्विस हमें गूगल की ओर से फ्री में दी जा रही है। इसके इस्तेमाल से हम अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने घर में ही फोन को रख कर भूल जाते हैं या बच्चे उस फोन को कहीं रख देते हैं। अगर फोन रिंग मोड में है तो हम इसे आसानी से ढूंढ सकते हैं, लेकिन साइलेंट मोड में परेशानी खड़ी हो जाती है।

ध्यान देने योग्य बात

ऐसे में आप कंप्यूटर की सहायता से फोन को ढूढ़ सकते हैं। सबसे पहले तो यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि फोन को ट्रैक करने के लिए आपका फोन ऑन होना चाहिए, उसमें नेटवर्क आना चाहिए और साथ ही फोन का जीपीएस भी ऑन होना चाहिए। अगर जीपीएस ऑफ होगा तो जब आपने आखिरी बार फोन का जीपीएस ऑन किया होगा, तब की लोकेशन दिखाएगा।

ऐसे खोजें

अब फोन को ट्रैक करने के लिए आप अपने कंप्यूटर से https://www.google.com/android/find पर जाएं। फिर लॉगिन करें और ध्यान रहे कि लॉगिन उसी ईमेल आईडी से करें, जो आपके खोए हुए फोन में चल रही है या जिसपर डिवाइस रजिस्टर है। आप जैसे ही लॉगिन करेंगे, आपके फोन की लोकेशन मैप पर दिखने लगेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article