Viral MMS : अगर आपका MMS हो गया लीक, तो ऐसे कर सकते है डिलीट

Viral MMS : अगर आपका MMS हो गया लीक, तो ऐसे कर सकते है डिलीट

Viral MMS : सोशल मीडिया आज के समय में एक दूसरे से कनेक्टविटी और देश दुनिया की जानकारी के लिए काफी फायदेमंद है, लेकिन इसके नुकसान भी काफी ज्यादा हैं। आपने देखा होगा कि कई लोग आजकल सोशल साइटों पर फेक आईडी बनाकर लड़कियों और महिलाओं के प्राइवेट फोटो या वीडियो वायरल कर देते हैं। कई तो ऐसे भी होते है जो लोगों को ब्लैकमेल भी करते हैं। जिससे उनका जीना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको यही बताने जा रहे है कि अगर आपकी फोटो या फिर कोई वीडियो लीक हो जाता है तो इसे कैसे आप डिलीट करवा सकते है, और इसकी शिकायत कहां होगी?

यहां करें शिकायत

अगर आपको पता चले कि आपका कोई फोटो या वीडियो वायरल हो गया है तो सबसे पहले आपको साइबर सेल में इसकी शिकायत करें। साइबर सेल में आप वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो का स्क्रीन शॉट या वीडियो का लिंक, साइबर सेल को दे। यदि आपका केस पहले से ही आईटी एक्ट में दर्ज हो तो उसकी एफआईआर की कॉपी से भी आप साइबर सेल को अपनी शिकायत दे सकते हैं। आप चाहे तो यूपी पुलिस की वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते हैं

ऐसे होगा एक्शन

साइबर सेल के एक अधिकारी के अनुसार यूपी पुलिस और उच्च अधिकारियों के ईमेल, हेल्पलाइन नंबर या अन्य ग्रुप के माध्यमस से शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। या फिर आप ऑनलाइन कम्प्लेन दर्ज कराने के बाद साइबर सेल से संपर्क कर वीडियो का लिंक या यूआरएल कंटेंट टीम को देकर उस पर कार्रवाई कर सकते हैं। जिसके बाद साइबर सेल वीडियो या फोटो की पूरी तरह से जांच कर यह पता लगाती है कि वीडियो या फोटो कहां से जारी हुआ है। यदि यह किसी नंबर से ट्रेस होता है तो नंबर के खिलाफ पुलिस लीगल एक्शन लेगी। साइबर सेल फेसबुक और यूट्यूब के सर्वर को मेल कर आपत्तिजनक वीडियो को ब्लॉक करने के लिए आग्रह करता है। सोशल मीडिया साइट से वीडियो ब्लॉक करने की कंफर्मेंशन मेल आने के बाद उसे ब्‍लॉक किया जाता है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password