Advertisment

बरसात के कीड़ों को रखना है घर से दूर, तो आजमाएं ये 10 टिप्स, नहीं आएगा कीड़ा

prevent Monsoon Insects: अभी बरसात का मौसम चल रहा है और इस मौसम में कभी भी बादल बरसने लगते हैं। बारिश यूं तो मन को लुभाती है और बहुत...

author-image
Bansal News
बरसात के कीड़ों को रखना है घर से दूर, तो आजमाएं ये 10 टिप्स, नहीं आएगा कीड़ा

Monsoon Insects: अभी बरसात का मौसम चल रहा है और इस मौसम में कभी भी बादल बरसने लगते हैं। बारिश यूं तो मन को लुभाती है और बहुत अच्छी भी लगती है क्योंकि यह मौसम काफी सुहावना होता है लेकिन इस मौसम में अलग-अलग तरह के कीड़े (Insects) भी घर में खूब घुस आते हैं।

Advertisment

कुछ कीड़े उड़ने वाले होते हैं तो कुछ इधर उधर रेंगते रहते हैं। कई ऐसे भी कीड़े होते हैं जो लाइट से आकर्षित होकर घर की दीवार पर मंडराते रहते हैं। इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए बहुत आसान से कुछ टिप्स आजमाए जा सकते हैं। अगर आप इन टिप्स का उपयोग करते हैं तो घर में कीड़े आने कम हो जाएंगे और कीड़ो से आसानी से छुटकारा मिल सकता है।

हम आपको बताएंगे कुछ आसान टिप्स जिसके द्वारा इन कीड़ो से आसानी से निजात पाई जा सकती है।

1. इन बरसात के दिनों में आने वाले कीड़ों को घर में आने से रोकने का सबसे असरदार तरीका है कि घर के सभी खिड़की और दरवाजे शाम होते ही बंद कर दें। इस बात का ध्यान रखें कि खिड़की और दरवाजों के बीच में जो जगह खाली रहती है, इन दरारों को भी भरना जरूरी है नहीं तो कीड़े यहां से भी आ सकते हैं।

Advertisment

2. जहां कमरे में रोशनी की जरूरत नहीं है वहां की लाइट बंद कर दें। खासकर छत और खिड़की के आस-पास की लाइटों को बंद रखें। लाइट के तरफ ही सबसे ज्यादा कीड़े आकर्षित होते हैं।

3. कीड़ों को भगाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा (Baking Soda) का घोल बनाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इस घोल को कीड़ों के ऊपर छिड़केंगे तो कीड़े आसानी से भाग जाएंगे।

4. कुछ बरसाती कीड़े (Monsoon Insects) काली मिर्च से भी भागते हैं। काली मिर्च को कूटकर पानी में मिलाएं और फिर स्प्रे बोतल में भरकर कीड़ों पर छिड़का करें।

Advertisment

5. घर में जितनी ज्यादा साफ-सफाई होगी उतने ही कम कीड़े नजर आएंगे। ज्यादातर कीड़े गंदगी को देखकर घर में आते हैं। इसलिए घरों की साफ-सफाई का ध्यान रखें।

6. खिड़कियों या जालीदार दरवाजों पर काली स्क्रीन लगा सकते हैं. स्क्रीन लगाने से घर की रौशनी बाहर नहीं जाएगी और कीड़े (Flying Termites) घर की तरफ नहीं आएंगे।

7. पेपरमिंट और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल्स भी इन बरसाती कीड़ों को भगाने में लाभकारी होते हैं. इनको कीड़ों के ठिकानों पर छिड़का जा सकता है।

Advertisment

8. कचरे के डिब्बे को बंद करके रखें. कचरे के डिब्बे में किसी तरह की लीकेज हो तो उसे भी ठीक कर लें या डिब्बे को बदल दें।

9. नीम के तेल का इस्तेमाल भी कीड़ा भगाने में किया जा सकता है. कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल को कीड़ों के ठिकानों पर छिडकें।

10. घर के पौधों की सफाई करें. पौधों में ही इधर-उधर छोटे कीट छिपकर रहते हैं और रात में बाहर निकल आते हैं।

ये भी पढ़ें:

Vastu Tips: बनवा रहे हैं नया घर, जान लें वास्तु के नियम, कैसा होना चाहिए मुख्य प्रवेश द्वार

BPSC Teacher Vacancy: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए अब इतने तारीख तक करें आवेदन, बढ़ी अंतिम तिथि

Asian Athletics Championship: डोप टेस्ट, खिलाड़ियों के नाम वापस लेने बावजूद भारत को एशियाई एथलेटिक्स में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

Surat News: सूरत एयरपोर्ट पर  25 करोड़ रुपये के सोना तस्करी मामले में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Nothing Latest Smartphone: भारत में आज लॉन्च होगा नथिंग का नया मॉडल, जानें फीचर्स

monsoon tips, monsoon insects tips, how to remove insects from home in rainy season, rainy season insect, effective tips to prevent insects

effective tips to prevent insects how to remove insects from home in rainy season monsoon insects tips monsoon tips rainy season insect
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें