Google Pixel 7a on Discount: गूगल कंपनी ने पिछले साल 10 मई को गूगल Pixel 7a लॉन्च किया था. हालांकि इस फ़ोन को बाज़ार में आए 1 साल हो गए हैं. लेकिन अभी कई लोगों की इच्छा होती है वो भी गूगल कंपनी का फ़ोन खरीदें. तो आप गूगल Pixel 7a सस्ते में खरीद सकते हैं.
इस गूगल पिक्सल 7a में आपको ऑक्टा-कोर गूगल टेन्सर जी2 प्रोसेसर दिया जा रहा है. साथ ही आपको इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी67 रेटिंग मिल रहा है. इस फ़ोन में आपको Charcoal और Snow and Sea कलर आप्शन मिल रहें हैं.
आज हम आपको इस गूगल Pixel 7a पर मिल रहे बैंक ऑफर के बारे में बताएंगे.
Google Pixel 7a के स्पेसीफिकेशन
यह Google Pixel 7a में आपको प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और आधुनिक डिजाइन के साथ आता है.
Display: इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ रेजोल्यूशन का 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिल रहा है.
Processor: इस Google Pixel 7a में आपको Google Tensor G2 चिपसेट, उच्च प्रदर्शन और AI क्षमता वाला प्रोसेसर दिया जा रहा है.
Camera: इस फोन में आपको 64MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Batttery: 4,400mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग।
Software: Android 13, Google के एक्सक्लूसिव सॉफ़्टवेयर फीचर्स।
Ram & Storage: 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज।
Google Pixel 7a डिस्काउंट कीमत
आप इस आइटम को फ्लिपकार्ट पर 38,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि इसकी कीमत 43,999 रुपये है। अगर आप फ्लिपकार्ट के स्पेशल कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको नए फोन पर 5 प्रतिशत की छूट मिल सकती है।
ऑनलाइन स्टोर इस फोन पर 35,000 रुपये तक की छूट भी दे रहा है, जिससे इसकी कीमत सिर्फ़ 3,999 रुपये रह गई है।