Advertisment

Preventing Tips for Short circuit: बरसात में शॉर्ट सर्किट और करंट से बचना है तो कर लें ये तैयारी, ये टिप्स आएंगी काम

Preventing Tips for Short circuit: बरसात में शॉर्ट सर्किट और करंट से बचना है तो कर लें ये तैयारी, ये टिप्स आएंगी काम

author-image
Manya Jain
Preventing Tips for Short circuit: बरसात में शॉर्ट सर्किट और करंट से बचना है तो कर लें ये तैयारी, ये टिप्स आएंगी काम

Preventing Tips for Short circuit: बारिश का मौसम आ गया है. इस मौसम में आमतौर पर घरों में पानी भरना, दीवारें गीली होना और लीकेज जैसी समस्या होती रहती हैं. लेकिन घर में दीवारों के गीलेपन के साथ साथ उनपर स्विच बोर्ड होने के कारण शॉर्ट सर्किट का भी खतरा बढ़ जाता है.

Advertisment

इतना ही नहीं घर के किसी सदस्य को स्विच बोर्ड को छूने पर करंट भी लग सकता है. बारिश के मौसम अक्सर ऐसे केस आते हैं जिनमें व्यक्ति की घर में करंट लगने से मौत हो जाती है. जिस वजह से बारिश के मौसम में बिजली के काम और गीले स्विच बोर्ड को छूने से बचना चाहिए.

आज हम आपको कुछ सावधानियां बताएंगे को बारिश के मौसम में शॉर्ट सर्किट और करंट से बचने के लिए जरुरी हैं.

स्विच बोर्ड रिपेयर करवाएं 

अगर आपके घर में पुराने स्विच बोर्ड हैं तो उन्हें रिपेयर करवाना जरुरी है. क्योंकि काफी समय से लगे स्विच बोर्ड में वायर और मटेरियल के पुराने होने की वजह से करंट और शॉर्ट सर्किट होने का दर बढ़ जाता है. जिस वजह से बारिश के मौसम ऐसे बोर्ड के कारण शॉर्ट सर्किट होता है या घर के किसी व्यक्ति को बोर्ड छूने पर करंट लग जाता है.

Advertisment

Electrical Switch Board Repair Service at best price in Mumbai | ID:  23782268962

हमे कई बार पता नहीं होता कि बोर्ड खराब हो गया जब तक उसे छूने पर करंट न लग जाए. इसके लिए आप अंडर ग्राउंड स्विच बोर्ड लगवा सकते जो दीवार में पानी आने के बाद भी करंट नहीं मारते.

सॉकेट्स को वाटरप्रूफ कवर से ढकें

बारिश के मौसम में घर के बाहर लगे बिजली के डिवाइस और सॉकेट्स को वाटरप्रूफ कवर से ढकें। इससे पानी के संपर्क में आने से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा कम हो जाता है. अगर आपके पास कोई डिवाइस बाहर रखा है, तो उसे उपयोग के बाद अंदर रख दें.

Original Mart Waterproof Socket Cover Universal Panel Cover Box Protector  -Buy Electric Socket Guards online in India - Baby Care Store at  Flipkart.com

यह भी ध्यान रखें कि बिजली के डिवाइस का इस्तेमाल करते समय आपके हाथ सूखे हों, क्योंकि गीले हाथों से बिजली के डिवाइस छूने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

Advertisment

वेवजह प्लग्स और डिवाइस यूज न करें 

बारिश के मौसम में बिजली के डिवाइस का उपयोग कम से कम करें. अनावश्यक डिवाइस को प्लग से निकाल दें और केवल आवश्यक डिवाइस का ही इस्तेमाल करें. इस तरह आप न केवल शॉर्ट सर्किट के खतरे से बच सकते हैं, बल्कि बिजली की भी बचत कर सकते हैं.

Can a Broken Outlet Cause a Fire? - My Trusted Expert

सुरक्षित रहने के लिए ये टिप्स जरूर अपनाएं और बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए  इलेक्ट्रिशियन की मदद लें.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें