Preventing Tips for Short circuit: बारिश का मौसम आ गया है. इस मौसम में आमतौर पर घरों में पानी भरना, दीवारें गीली होना और लीकेज जैसी समस्या होती रहती हैं. लेकिन घर में दीवारों के गीलेपन के साथ साथ उनपर स्विच बोर्ड होने के कारण शॉर्ट सर्किट का भी खतरा बढ़ जाता है.
इतना ही नहीं घर के किसी सदस्य को स्विच बोर्ड को छूने पर करंट भी लग सकता है. बारिश के मौसम अक्सर ऐसे केस आते हैं जिनमें व्यक्ति की घर में करंट लगने से मौत हो जाती है. जिस वजह से बारिश के मौसम में बिजली के काम और गीले स्विच बोर्ड को छूने से बचना चाहिए.
आज हम आपको कुछ सावधानियां बताएंगे को बारिश के मौसम में शॉर्ट सर्किट और करंट से बचने के लिए जरुरी हैं.
स्विच बोर्ड रिपेयर करवाएं
अगर आपके घर में पुराने स्विच बोर्ड हैं तो उन्हें रिपेयर करवाना जरुरी है. क्योंकि काफी समय से लगे स्विच बोर्ड में वायर और मटेरियल के पुराने होने की वजह से करंट और शॉर्ट सर्किट होने का दर बढ़ जाता है. जिस वजह से बारिश के मौसम ऐसे बोर्ड के कारण शॉर्ट सर्किट होता है या घर के किसी व्यक्ति को बोर्ड छूने पर करंट लग जाता है.
हमे कई बार पता नहीं होता कि बोर्ड खराब हो गया जब तक उसे छूने पर करंट न लग जाए. इसके लिए आप अंडर ग्राउंड स्विच बोर्ड लगवा सकते जो दीवार में पानी आने के बाद भी करंट नहीं मारते.
सॉकेट्स को वाटरप्रूफ कवर से ढकें
बारिश के मौसम में घर के बाहर लगे बिजली के डिवाइस और सॉकेट्स को वाटरप्रूफ कवर से ढकें। इससे पानी के संपर्क में आने से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा कम हो जाता है. अगर आपके पास कोई डिवाइस बाहर रखा है, तो उसे उपयोग के बाद अंदर रख दें.
यह भी ध्यान रखें कि बिजली के डिवाइस का इस्तेमाल करते समय आपके हाथ सूखे हों, क्योंकि गीले हाथों से बिजली के डिवाइस छूने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
वेवजह प्लग्स और डिवाइस यूज न करें
बारिश के मौसम में बिजली के डिवाइस का उपयोग कम से कम करें. अनावश्यक डिवाइस को प्लग से निकाल दें और केवल आवश्यक डिवाइस का ही इस्तेमाल करें. इस तरह आप न केवल शॉर्ट सर्किट के खतरे से बच सकते हैं, बल्कि बिजली की भी बचत कर सकते हैं.
सुरक्षित रहने के लिए ये टिप्स जरूर अपनाएं और बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए इलेक्ट्रिशियन की मदद लें.