MP News: अगर यहां से चुनाव लड़ेंगे तो जीत पक्की, स्वामी अखिलेश्वरानंद की सीएम शिवराज को सलाह

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब केवल 6 महीने ही बचे है, ऐसे में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस अपनी रणनीति बना रही है...

MP News: अगर यहां से चुनाव लड़ेंगे तो जीत पक्की, स्वामी अखिलेश्वरानंद की सीएम शिवराज को सलाह

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब केवल 6 महीने ही बचे है, ऐसे में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस अपनी रणनीति बना रही है। वहीं, इसी बीच गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने सीएम शिवराज को एक बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा में कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, तो जीत मिलेगी।

यह भी पढ़ें… Admission Fair 2023: बंसल न्यूज का ‘एडमिशन फेयर’ भोपाल में 23 मई से शुरू, एक्सपर्ट्स से डायरेक्ट बात करेंगे स्टूडेंट्स

बीते मंगलवार, 16 मई को गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने छिन्दवाड़ा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का सुझाव देते हुए कहा कि अगर कमलनाथ के विरुद्ध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे, तो छिंदवाड़ा की जनता शिवराज सिंह चौहान को एक जुट होकर जिताएगी।

कमलनाथ भी अच्छे व्यक्ति

प्रेस वार्ता के दौरान एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर किए सवाल पर स्वामी अखिलेश्वरानंद ने कहा कि कमलनाथ भी अच्छे व्यक्ति हैं। स्वामी ने मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ को प्रदेश में गौ शाला की शुरुआत करने पर तारीफ की। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ ने गौशाला की शुरुआत तो कर रहे हैं, लेकिन उनमें गौ शाला प्रबंधन की कमियां थीं। ऐसे में उनकी कमजोरी को मुखर होकर कहने वाला और स्वाभिमान जगाने वाला कोई व्यक्ति आएगा, तो वह व्यक्ति स्वाभाविक रूप से कमलनाथ को परास्त कर देगा।

[video width="640" height="368" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/TfNh4486XAZAdedG.mp4"][/video]

प्रदेश में तैयार होगा गौवंश वन विहार

गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश में गौवंश की रक्षा और उचित देखभाल के लिए एक दर्जन से अधिक स्थानों में गौवंश वन विहार बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गौवंश विहार के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है। अगले 3 माह में प्रदेश में गौवंश वन विहार तैयार हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें… Flight: क्या होता है एयर टर्बुलेंस, जिसकी वजह से एयर इंडिया के कई यात्री हुए घायल? जानिए

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article