Advertisment

Mobile Charging Tips: किसी भी चार्जर से फोन चार्ज करने पर हो सकते हैं ये 5 नुकसान! सीधा बैटरी पर पड़ सकता है असर

Mobile Tips and Tricks: ओरिजिनल चार्जर की बजाय किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से फोन को चार्ज करते हैं तो ऐेसे में फोन की बैटरी खराब हो सकती है।

author-image
aman sharma
Mobile Tips and Tricks

If you charge the phone with any other company's charger instead of the original charger, the phone's battery may get damaged Hindi News

Mobile Tips and Tricks: अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को किसी भी चार्जर से चार्ज (Mobile Tips and Tricks) कर लेते हैं, तो यह आपके फोन के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। दरअसल, आपकी यह छोटी सी लापरवाही आप लोगों को बहुत भारी पड़ सकती है। हम कई बार किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से फोन को चार्ज करने लगते हैं, जिससे हमारे फोन को काफी नुकसान पहुंच सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा करने पर आपके फोन को कौन-कौन से नुकसान हो सकता है।

Advertisment
फोन को हो सकता है नुकसान

मोबाइल फोन यूज करने वाले ग्राहक को यह समझना काफी अहम है कि हर फोन एक समान फास्ट चार्ज सपोर्ट (Mobile Tips and Tricks) नहीं करता है। अब ऐसे में यह मान लें कि आपका फोन 25 वॉट चार्ज को सपोर्ट करता है, लेकिन आप उस फोन को दूसरी कंपनी के 80 वॉट वाले चार्जर से चार्ज कर रहे हैं। ऐसे में  अडैप्टर का वॉट फोन के सपोर्टेड वॉट से अधिक है तो इस स्थिति में शॉर्ट नहीं होगा, लेकिन लॉन्ग-टर्म में फोन खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

हो सकती है बैटरी खराब

अगर आप अपने फोन को ओरिजिनल चार्जर की बजाय किसी दूसरी कंपनी के चार्जर (Mobile Tips and Tricks) से फोन को चार्ज करते हैं तो ऐेसे में फोन की बैटरी खराब हो सकती है। दरअसल, दूसरी कंपनी का चार्जर आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, लोकल चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी के फटने की संभावना भी काफी अधिक होती है।

फोन में आग लगने का खतरा

कंपनी के ओरिजिनल चार्जर की बजाय किसी दूसरे अन्य चार्जर से फोन को चार्ज करने से फोन में ओवरहीटिंग की दिक्कत आ सकती है। यही नहीं, ओरिजिनल चार्जर घर पर भूल गए और अगर किसी लोकल कंपनी के चार्जर से अपने फोन को चार्ज करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके स्मार्टफोन की बैटरी खराब होने लग जाएगी और उसमें आग लगने का खतरा भी काफी हद तक बढ़ जाएगा।

Advertisment
बैटरी की कम हो सकती है क्षमता

ओरिजिनल चार्जर की बजाय किसी अन्य चार्जर से फोन चार्ज (Mobile Tips and Tricks) करने की स्थिति में ग्राहक के फोन की बैटरी की क्षमता कम हो सकती है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या शुरू हो जाएगी। इस स्थिति में ग्राहक को बाद में बैटरी बदलनी पड़ सकती है।

हो सकता है हार्डवेयर इशू

ग्राहक को फोन के साथ आए चार्जर या फिर ओरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर फोन की स्क्रीन और हार्डवेयर को नुकसान पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों का ट्रांसफर: बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम को हटाया गया, CM साय की समीक्षा बैठक के बाद तबादला

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP Atithi Shikshak: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने खत्म किया 30 फीसदी रिजल्ट वाला बैरियर

mobile tips and tricks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें