हाइलाइट्स
- मध्यप्रदेश सरकार ला रही लोकपथ एप
- सड़क के गड्ढों की शिकायत कर सकेंगे आप
- जल्दी भरे जाएंगे सड़क के गड्ढे
MP News: मध्यप्रदेश में अगर आप सड़कों के गड्ढों से परेशान हैं तो आप लोकपथ एप पर शिकायत कर सकेंगे। इससे जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत हो सकेगी। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विभाग के प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधाएं देने को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही लोकपथ एप को जल्द ही तैयार करने के निर्देश दिए।
मोबाइल से गड्ढों की फोटो खींचकर कर सकेंगे शिकायत
लोकपथ एप पर आप सड़कों के गड्ढों की फोटो खींचकर विभाग को सूचना दे सकेंगे। ये फोटो GPS लोकेशन के साथ कार्यपालन यंत्री को मिलेगी। इससे गड्ढों की मरम्मत तेजी से और सही तरीके से हो सकेगी। गड्ढे भरने के बाद यंत्री दोबारा उस सड़क का फोटो एप पर अपलोड करेंगे। आपको सीधे एप पर मरम्मत के बाद की स्थिति पता चलेगी।
सड़कों की गुणवत्ता में होगा सुधार
सड़क के गड्ढे भरने के लिए लोकपथ एप से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा, राज्य स्तर पर शिकायतों की निगरानी और निराकरण की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि सड़कों की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में जल्द ही बढ़ेगी लाड़ली बहनों की राशि: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, जुलाई में 5 तारीख को आएंगे पैसे
मंत्री राकेश सिंह ने क्या कहा ?
लोकपथ एप को लेकर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि इससे न केवल गड्ढों की त्वरित मरम्मत संभव होगी, बल्कि इससे नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि ये एप सड़क सूचना एवं प्रबन्धन प्रणाली के साथ सुरक्षा और यातायात की सुगमता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।