Latest Phone Under Budget: आजकल लोग आमतौर पर महंगे फ़ोन खरीदते हैं क्योंकि उनमें अच्छे फीचर्स हों साथ ही दिखने अच्छे दिखते हैं. लेकिन अब आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए बेहतरीन फीचर्स वाला फोन खरीद सकते हैं.
यदि आपका बजट 20,000 रुपये अंदर हैं, तो आप शानदार फीचर्स वाला एक स्मार्टफोन (Latest Phone Under Budget) खरीद सकते हैं जो अधिक महंगे फोन के जैसे फीचर्स मिलेंगे. आज हम आपसे कुछ ऐसे फोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। साथ ही इनमें आपको शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे.
Redmi Note 13 5G
भारत में Redmi Note 13 5G बीते 4 जनवरी 2024 को लांच हुआ था. इस Redmi Note 13 5G फ़ोन की कीमत 17,998 रुपये है.
Display: इस फ़ोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67″ FHD+ pOLED (1080×2400) डिस्प्ले मिल रहा है. साथ ही इसमें आपको अल्ट्रा-नैरो बेज़ेल्स और 1000nits पीक ब्राइटनेस मिल रही है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फ़ोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया जा रहा है.
Processor: इस फ़ोन में स्मूथ ऑपरेटिंग के लिए 2.4GHz के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 6nm और ऑक्टा-कोर 5G प्रोसेसर दिया जा रहा है. आपको इसमें 6GB वर्चुअल रैम सहित 12GB तक रैम मिल रही है.
Camera:आपको शानदार फोटोग्राफी के लिए 108MP 3X इन-सेंसर ज़ूम AI ट्रिपल कैमरा जिसमें 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 MP मैक्रो कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा शामिल है.
Battery: बात करें बैटरी बैकअप की तो आपको इसमें 33W फास्ट चार्जर इन-बॉक्स, टाइप-सी कनेक्टिविटी और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा रही है.
Memory, Storage & SIM: इस फ़ोन में स्टोरेज के लिए 6 जीबी रैम 128 जीबी यूएफएस 2.2 के साथ डुअल सिम (नैनो+नैनो) 5जी सिम स्लॉट दिया जा रहा है.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
भारत में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत 19,999 है. फोन की बिक्री 11 अप्रैल से अमेज़न और वनप्लस वेबसाइट पर शुरू होगी। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड धारकों के लिए ईएमआई और नेट बैंकिंग पर 1,000 रुपये की बैंक छूट मिल रही है.
Display: इस फ़ोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच FHD+ (1080×2400) डिस्प्ले (Latest Phone Under Budget) मिल रहा है. साथ ही इसमें आपको अल्ट्रा-नैरो बेज़ेल्स और 550 nits पीक ब्राइटनेस मिल रही है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फ़ोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया जा रहा है.
Processor: इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ एंड्रॉइड (Phone Under Budget) 13.1 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस दिया जा रहा है.
Camera:आपको फोटोग्राफी के लिए 108 मेगा पिक्सल मेन कैमरा जिसमें 2MP डेप्थ-असिस्ट लेंस और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है. साथ ही 16MP फ्रंट (सेल्फी) कैमरा शामिल है.
इसके अलावा आपको रियर कैमरा मोड में हाई-रेस 108MP मोड, 3x लॉसल्स ज़ूम, फोटो, वीडियो, नाइटस्केप, एक्सपर्ट, पैनोरमिक, पोर्ट्रेट, मैक्रो, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन, लॉन्ग एक्सपोज़र, डुअल-व्यू वीडियो, टेक्स्ट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए जा रहें हैं.
Battery: बात करें बैटरी बैकअप की तो आपको इसमें 67W सुपरवूक एंड्योरेंस वर्जन, टाइप-सी कनेक्टिविटी और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा रही है.
Samsung Galaxy A14 5G
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के Galaxy A14 5G को Galaxy A23 5G के साथ इस वर्ष की शुरुआत में देश में लॉन्च हुआ था।
Display: इस फ़ोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6″ FHD+ LCD (1080 X 2408) डिस्प्ले मिल रहा है.
Processor: एंड्रॉइड 13 वन यूआई कोर 5.0 (ऑक्टा कोर 2.4GHz) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
Camera: इस फोन में आपको 64MP OIS अल्ट्रा स्टेबल कैमरा, 2MP बोकेह कैमरा, 16MP फ्रंट (सेल्फी) कैमरा मिल रहा है.
Battery: एआई पावर मैनेजमेंट कोहेरेंट लार्ज बैटरी कैपेसिटी के साथ 5000 mah बैटरी दी जा रही है।
इस फ़ोन में आपको खरीदारी 1 वर्ष की मैन्युफैक्चरर वारंटी और बैटरी सहित इन-बॉक्स एक्सेसरीज़ के लिए 6 महीने की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिल रही है.