अमरनाथ यात्रा 2023। 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। हर-साल की तरह इस साल भी अमरनाथ यात्रा के लिए 3.04 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
यह आंकड़ा पिछले साल से 10% ज्यादा है। इस साल कठुआ से लेकर पवित्र गुफा तक एक साथ 70 हजार यात्रियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है। इस बार भी पवित्र गुफा के पास रात में किसी यात्री को ठहरने नहीं दिया जाएगा।
लेकिन आपको बता दें कि अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सेहत, सलामती और सुरक्षा को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसमें ये भी बताया गया है कि श्रद्धालुओं को इस यात्रा में क्या सामान अपने साथ ले जाना है और क्या नहीं। यहां जान लीजिए इसके बारे में।
# इस बार अमरनाथ यात्रा पूरी तरह तंबाकू मुक्त होगी। जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग ने 28 जून को एक आदेश जारी किया है, जिसमें नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के तहत अमरनाथ यात्रा को तंबाकू मुक्त बनाने कहा गया है।
# आदेश के तहत यात्रा में पड़ने वाले सभी पड़ावों पर तंबाकू प्रोडक्ट्स की बिक्री पूरी तरह बैन रहेगी। गांदरबल और अनंतनाग जिले की डिस्ट्रिक्ट सेल इस काम में प्रशासन की मदद करेगी।
# अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने भी नियम बनाए हैं, जिनके तहत हाई रिस्क वाले ढाई किमी के रास्ते में यात्रियों को हेलमेट पहनना होगा। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 30 जून को जम्मू भगवती नगर बेस कैम्प से घाटी के लिए रवाना होगा।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सेहत से जुड़ी किसी तरह की समस्या न हो, इसको लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ऑयली और नशीली चीजों पर बैन लगाया है। लंगरों, दुकानों और स्टॉल्स में श्रद्धालुओं को सिर्फ वही चीजें मिलेंगी, जो सेहत के लिए फायदेमंद हों।
ये चीज न ले जायें
# इस बीच नॉनवेज, शराब, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला वगैरह न तो कहीं दुकानों पर मिलेगा और न ही इसे श्रद्धालु अपने साथ ले जा सकते हैं।
# वेज बिरयानी, पूड़ी, भटूरे, फ्राइड राइस, पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन, डोसा, ब्रेड बटर, अचार, चटनी वगैरह ऑयली चीजों को खाने-पीने की परमीशन नहीं होगी।
# इसके अलावा चिप्स, कुरकुरे, मट्ठी, कोलड्रिंक, मिठाई, डीप फ्राइड फूड आइटम्स, फ्राइड ड्राई फ्रूट्स वगैरह भी ले जाने या खाने-पीने की परमीशन नहीं होगी।
ये चीजें साथ लेकर जाएं
# गर्म कपड़े ऊनी टोपी, जैकेट और मोजे
# रेन कोट और ट्रेकिंग सूट
# पानी की स्टील की बोतल
# ओढ़ने और बिछाने के लिए कंबल
# फर्स्टएड किट
# ट्रेकिंग करने के लिए लाठी
# हैंडवॉश, सेनिटाइजर
# टॉर्च और सनस्क्रीन क्रीम
श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं को मुफ्त देगा हेलमेट
पिछले साल पवित्र गुफा के पास बादल फटने से बाढ़ आ गई थी, इसे देखते हुए इस बार सावधानी बरती जा रही है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के CEO मनदीप कुमार भंडारी के मुताबिक, लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की घटनाओं को देखते हुए इस बार हाई रिस्क जोन वाले ढाई किमी के रास्ते में यात्रियों को हेलमेट अनिवार्य किया गया है।
इतना ही नहीं जो लोग खच्चर से जाएंगे उनके लिए भी हेलमेट जरूरी होगा। हेलमेट श्राइन बोर्ड की तरफ से मुफ्त मुहैया कराए जाएंगे। साथ ही पहाड़ी इलाकों में 30 से ज्यादा ट्रेंड माउंटेन रेस्क्यू टीमों को तैनात किया है।
दोनों रास्तों पर बने 100 बिस्तरों वाले दो अस्पताल
अमरनाथ यात्रा से पहले DRDO और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बालटाल और चंदनवाड़ी में 100-100 बिस्तरों के दो अस्पताल बनाए हैं। दोनों अस्पताल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा सचिव भूपिंदर कुमार के मुताबिक प्रशासन ने दोनों अस्पतालों के लिए 13-13 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
श्राइन बोर्ड ने 1700 डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 4000 सफाई कर्मचारी और यात्रा के दोनों मार्गों पर 5100 टॉयलेट्स बनाए गए हैं।
पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशों और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर से एक किमी एरिया में धारा 144 लगाई गई है। यानी पूछताछ के दौरान स्थानीय ग्रामीणों व दूसरे लोगों को आईडेंटिटी बतानी होगी।
सांबा बॉर्डर पर धारा 144, रामबन में ड्रोन पर बैन
दूसरी तरफ, रामबन में पटाखों व ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। इसके तहत रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक लोगों के आने-जाने पर रोक रहेगी। यह बैन दो माह तक जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें :
Insurance Claim: अब इंटरैक्टिव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से आसान होगी बीमा की दावा प्रक्रिया, जानें कैसे
Asia Cup 2023: इन भारतीयों खिलाडियों की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, फैंस को खुश कर देगी ये रिपोर्ट
Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने गोल्डमैन सैक्स से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
Electric Vehicles : भारत में सबसे अधिक Electric कार बेचनें वाली बनी यह भारतीय कंपनी
Aadhar Phone link: आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है या नही, ऐसे करें चेक