Aliens: एलियंस को लेकर अक्सर कई तरह की बातें की जाती है। कई बार एलियन और यूएफओ देखने के अलग-अलग दावें किए जाते रहे है। जिसमें कभी-कभी वैज्ञानिक भी हैरत में पड़ जाते है। ऐसा माना जाता है कि वे इसी दुनिया के रहवासी है। अब इसी से जुड़ी एक सनसनीखेज बात निकल कर सामने आ रही है कि पृथ्वी पर ऐसा समय आएगा जब आसमान पर एलियंस का कब्जा हो जाएगा।
अमेरिका के एक कांग्रेसमैन ने सनसनीखेज दावा किया है। उनके अनुसार, जल्द ही आसमान पर एलियंस के एयरक्राफ्ट यूएफओ का कब्जा हो जाएगा। दावे में कहा जा रहा है कि आसमान एलियन का घर यानि यूएफओ से भरा पड़ा होगा। कांग्रेसमैन ने चेतावनी दी है इंसान अपनी जहाज को नहीं उड़ा पाएगा, क्योंकि यूएफओ से टक्कर के बाद जहाज क्रैश हो जाएंगे। स्थिति से निपटने के लिए सेना को बुलाना पड़ सकता है।
बता दें कि एलियंस से निपटने के लिए नासा ने कई योजनाओं को लॉन्च किया हुआ है। लेकिन 57 वर्षीय कांग्रेसमैन को लगता है एलियन से निपटने के लिए ये प्लान कम हैं। उनका कहना है कि अमेरिकी सरकार एलियंस को लेकर जानकारी छिपाने की कोशिश कर रही है। इसके परिणान भयंकर हो सकते है।
बता दें कि वैज्ञानिक सालों से एलियन के अस्तित्व को लेकर शोध कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन आए दिन नए-नए दावे किए जाते हैं। अमेरिका पर सालों से एलियन की जानकारी छिपाने के आरोप लगते आ रहे हैं।