राजगढ़ के सारंगपुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… वीडियो में मुख्य नगरपालिका अधिकारी एसडीएम पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं… सीएमओ का कहना है कि, आदिवासी होने की वजह से एसडीएम उन्हें प्रताड़ित करते हैं… उन्होंने आरोप लगाया कि, वो मुझसे कहते हैं ”मैं ब्राह्मण हूं, तू कुछ नहीं नहीं बिगाड़ सकता मेरा …आरोप लगाने के बाद नपा अधिकारी कर्मचारियों के साथ नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे और एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई…SDM संजय उपाध्याय कुछ फाइलों की जांच के नाम पर नगर पालिका दफ्तर पहुंचे थे। यहां पहले बंद कमरे में SDM और मुख्य नपा अधिकारी एलएस डोड़ीया के बीच बातचीत होती रही। थोड़ी देर बाद कमरे से हंगामे और गाली गलौज की आवाजें आने लगीं। शोर सुनकर कर्मचारी भी जमा हो गए। CMO का कहना है हमारे दो-तीन प्रकरण एसडीएम कोर्ट में चल रहे हैं। एसडीएम का दो दिन बाद रिटायरमेंट होने वाला है। ऐसे में प्रकरण निपटाने की एवज में उन्होंने हमसे 25 लाख रुपए मांगे… वहीं SDM संजय उपाध्याय पीएम आवास में एक ही आईडी पर तीन-तीन आवास स्वीकृत किए हुए हैं.. इसके डॉक्यूमेंट मैंने सीएमओ से मांगे तो उन्होंने उपलब्ध नहीं कराए..
UP CABINET: प्रयागराज में YOGI CABINET की बैठक आज दोपहर 12 बजे अरैल के त्रिवेणी संकुल में बैठक…
प्रयागराज: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 12 बजे अरैल के त्रिवेणी संकुल में होगी बैठक मीटिंग के...