कोई आप के ऊपर उंगली उठाए… मंच पर बेटे Nakulnath के सामने क्यों भावुक हो गए पूर्व CM Kamalnath?
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ये बयान सियासी गलियारों में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.. दरअसल कमलनाथ इन दिनों छिंदवाड़ा दौरे पर है, हाल ही में वो बेटे नकुलनाथ के साथ पांढुर्ना पहुंचे और एक सभा को संबोधित किया.. इस दौरान कमलनाथ भावुक हो गए.. उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता से कहा कि- मैंने आपका सिर झुकने नही दिया मेने ऐसा कोई पाप नही किया ना ही ऐसा कोई काम किया कि कोई आप पर उंगली उठे