IEHE Bhopal Admission 2025: एडमिशन के लिए 15 मई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 11 जून को आएगी पहली शॉर्टलिस्ट, जानें शेड्यूल

Madhya Pradesh Bhopal IEHE UG PG Admission Registration Shortlist 2025 Update: भोपाल का इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन Institute for Excellence in Higher Education (IEHE) नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेस में एडमिशन admission की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जिसके लिए आईईएचई ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके रजिस्ट्रेशन 15 मई से शुरू होंगे। छात्र संस्थान की वेबसाइट www.iehe.ac.in पर आवेदन कर सकेंगे।

Bhopal IEHE (2)

Bhopal IEHE (2)

हाइलाइट्स

  • पहले फेज में 6 जून तक होंगे रजिस्ट्रेशन
  • 11 से 14 जून के बीच डॉक्युमेंट्स अपलोडिंग
  • 16 जून फीस जमा करने की आखिरी तारीख

Madhya Pradesh Bhopal IEHE UG PG Admission Registration Shortlist 2025 Update: भोपाल का इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन Institute for Excellence in Higher Education (IEHE) नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेस में एडमिशन admission की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जिसके लिए आईईएचई ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके रजिस्ट्रेशन 15 मई से शुरू होंगे। छात्र संस्थान की वेबसाइट www.iehe.ac.in पर आवेदन कर सकेंगे।

इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन के एडमिशन इंचार्ज के अनुसार, यूजी के पहले फेज में 6 जून तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 11 जून को शॉर्टलिस्ट की लिस्ट आएगी। 11 से 14 जून के बीच डॉक्युमेंट्स अपलोड upload documents करने होंगे। वेरिफिकेशन Verification 11 से 15 जून तक होगा। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 जून रखी गई है।

बाकी कॉलेजों में अब भी इंतजार

जहां IEHE ने एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं प्रदेश के बाकी सरकारी Government और प्राइवेट कॉलेजों private colleges में अब भी रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट तो MP बोर्ड और CBSE दोनों का आ गया है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग Higher Education Department अब तक कोई गाइडलाइन Guidelines या काउंसलिंग शेड्यूल counseling schedule जारी नहीं कर सका है।

स्टूडेंट्स को काउंसलिंग का इंतजार

कॉलेज Collegeऔर यूनिवर्सिटी University लेवल पर सिर्फ बैठकें हो रही हैं, लेकिन असल काम में देरी बनी हुई है। छात्रों को अब भी ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार है। हाल ही में कॉलेजों में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने व्यवस्था को बदला है। देरी का यह भी एक कारण बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Bhopal Bus Accident: कार्रवाई से बचने 4 घंटे में बदल दिया बस मालिक, फर्जी एग्रीमेंट के बाद बस मालिक, खरीदार को जेल भेजा

आईईएचई ने ये नए पांच कोर्स जोड़े

इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन ने इस बार 5 नए कोर्स भी जोड़े हैं। जिसमें मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन Master of Business Administration एमबीबीएस MBA, एमएससी कॉम्प्यूटर साइंस MSc Computer Science, एमएससी फॉरेंसिंक साइंस MSc Forensic Science, एमए जियोग्राफी MA Geography और बीकॉम ह्यूमन रिसोर्स ऑनलाइन B.Com in Human Resource Operations कोर्स शुरू होंगे।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

भोपाल लव जिहाद केस के आरोपी फरहान खान को जेल भेजा, अब मानवाधिकार आयोग की टीम ने जांच शुरू की

Bhopal Hindu Girl Students Love Jihad Rape Case Update

Bhopal Hindu Girl Students Love Jihad Rape Case Update: भोपाल के एक निजी कॉलेज (Private College) में सामने आए लव जिहाद और रेप केस में आरोपी फरहान खान (Farhan Khan) को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है। साथ ही अब मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article