दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। यहां एक 10 किलो के IED बम को CRPF जवानों ने कमलपोस्ट और कोंडासावली मार्ग पर बरामद किया है। बता दें यह बम उस वक्त मिला जब जवान एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर निकले थे। बताया गया कि यह बम जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यहां लगाया गया था। हालांकि जवानों ने इसे निष्क्रिय कर दिया है। आकड़ों के मुताबिक अब तक 132 IED और 785 स्पाइक्स बरामद हो चुके हैं। बताया गया कि CRPF 231 बटालियन के जवानों ने किया 10 kg का जिंदा आईईडी बरामद किया है। कमलपोस्ट और कोंडासावली मार्ग पर इस बम को CRPF के डॉग हैंडलर के निशानदेही पर बरामद किया गया, जिसके बाद स्पॉट पर ही इसे निष्क्रिय कर दिया गया। क्षेत्र में 231 बटालियन के जवानों को अब तक 132 आईईडी और 785 स्पाइक्स बरामद कर चुके है।
न्यू ईयर के इवेंट्स के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट्स: ऑफिस पार्टी से लेकर डेट और डिनर पर कर सकती हैं कैरी, देखें डिजाइन्स
New Year 2025 Party Outfits Ideas: साल के अंत में फेस्टिवल की शुरुआत हो जाती है. जैसा की आप जानतें...