Advertisment

Asli Pista ki Pahchan: पिस्ता के नाम पर बिक रही है रंगी हुई मूंगफली, ऐसे करें असली पिस्ता की पहचान

Asli Pista ki Pahchan: पिस्ता के नाम पर बिक रही है रंगी हुई मूंगफली, ऐसे करें असली पिस्ता की पहचान, पढ़ें पूरी आर्टिकल बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
Asli Pista ki Pahchan: पिस्ता के नाम पर बिक रही है रंगी हुई मूंगफली, ऐसे करें असली पिस्ता की पहचान

Asli Pistaki Pahchan: चूंकि ड्राई फ्रूट्स महंगे होते हैं, लेकिन वे हेल्थ के लिए लाभकारी होते हैं। यही कारण है कीमत की परवाह किए बगैर लोग इसे खरीदते हैं और इस्तेमाल करते हैं। ड्राई फ्रूट्स की लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए मिलावटखोर अब इसमें भी मिलावट और नक़ल करने लगे हैं।

Advertisment

पिस्ता एक ऐसा ही नायाब और बेहद फायदेमंद ड्राई फ्रूट्स है, जो हर उम्र के लोगों की पसंद है। इसे खाने से बॉडी की इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर में उर्जा की कमी नहीं होती है।

खर्च भी नुकसान भी

लेकिन आजकल बाजार में नकली पिस्ता धड़ल्ले से बिक रहे हैं। लोग अनजाने में अच्छे खासे पैसे खर्च कर के भी नकली पिस्ता और ड्राई फ्रूट्स घर ले आते हैं। यह फायदेमंद नहीं होता है, बल्कि उलटे नुक्सान भी पहुंचाता है।

pista-ki-pahchan

इसलिए जरुरी है नकली और असली की पहचान पता हो, ताकि आप असली पिस्ता ही घर लेकर आएं। आइए, जानते हैं कि असली पिस्ता की पहचान कैसे करें:

Advertisment

पिस्ता को चखकर देखें

जब भी पिस्ता खरीदें, तो दो-tenतीन पिस्ता खा कर या चखकर जरूर देखें। आज कल मूंगफली के दानों को पिस्ता के पीले-हरे रंग में बेच कर बाजार में बेचा जा रहा है। हाल ही पुलिस ने छापा मारकर ऐसे ही एक गोदाम में मूंगफली से बने पिस्ते की बड़ी मात्रा बरामद की थी।

पिस्ता पर केमिकल कोटिंग

इसलिए चखने के बाद अगर आपको मूंगफली का स्वाद आएं, तो यह साफ़ समझ जाइए पिस्ता नकली है और मूंगफली से बनाया गया है।

pista-ki-pahchan

गौरतलब है पिस्ता बनाने के लिए मूंगफली के ऊपर कैमिकल कोटिंग भी की जाती है, जो सेहत के नुकसानदेह होता है।

Advertisment

पिस्ता की मुलायमियत और हार्डनेस चेक करें

यदि पिस्ता चबाने में दांत को ताकत लगानी पड़ती है, तो समझ लीजिए कि वह हार्ड पिस्ता काफी पुराना हो गया है। ऐसे में उस तरह के पिस्ता को मत खरीदिए।

पिस्ता को पानी में डालकर चेक करें

पिस्ते के कुछ दानों को लगभग 1 घंटे के लिए पानी में डुबो कर रख दें, ध्यान देने वाली बात ये है कि असली पिस्ता रंग नहीं छोड़ेता है। जबकि, वहीं नकली पिस्ता भिगोने से पानी का रंग हरा हो जाता है।

सूंघ कर चेक करें

pista-ki-pahchan

असली पिस्ता से भीनी-भीनी खुशबू आती है, जबकि नकली पिस्ता को सूंघने पर हल्की सी केमिकल के बदबू आती है। यदि भीनी खुशबू की जगह और किसी तरह की बू आती है, तो वैसा पिस्ता मत लें।

Advertisment

तोड़कर और मसल कर चेक करें

पिस्ता को तोड़कर और मसल कर चेक करें। असली और ताजा पिस्ता आसानी से टूट जाता है, क्योंकि यह मुलायम होता है। जबकि नकली या पुराना पिस्ता आसानी से नहीं टूटता है।

पिस्ता खाने के लिए कुछ सुझाव

pista-ki-pahchan

पिस्ता को आप साबुत सादे रूप में भी खा सकते है और भून कर भी। लेकिन इसकी बहुत कम आंच पर थोड़ी देर ही भुनना चाहिए। हो सके तो इसे बिना नमक के खाएं।

 पिस्ता को आप सलाद, दही, छाछ, लस्सी या स्मूदी में मिक्स कर भी ले सकते हैं।

 पिस्ता को एक हेल्दी स्नैक के रूप में ब्रेड आदि के साथ खा सकते हैं।

 आप पिस्ता को किसी व्यंजन जैसे भुजा, मीठे पकवान आदि के साथ भी मिक्स कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

>> Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 का प्रोमो हुआ रिलीज़, इस दिन होगा ‘बिग बॉस’ के नए सीजन का ग्रैंड प्रीमियर

>> Asian Games 2023: अर्जुन, अरविंद ने नौकायन में जीता सिल्वर मेडल, जानें पूरी खबर

>> Career Tips: करियर में बढ़ना चाहते हैं आगे तो अपनाएं ये 3 टिप्स, सफल होने के हैं मूल मन्त्र

>> Ganesh Chaturthi 2023 Photo: भोपाल में गणेश चतुर्थी उत्सव की मनभावन झांकियां और दिव्य मूर्तियां, देखें फोटो

>> Chhattisgarh News: 30 सितंबर को पीएम मोदी आएंगे बिलासपुर, इन विधानसभा सीटों पर है फॉकस

asli pista, asli pista ki pahchan, asli nakli pista kaise pahchane, rangi hui moongfali wali pista, Real pistachios, identification of real pistachios, how to identify real and fake pistachios, colored peanut pistachios

asli nakli pista kaise pahchane asli pista asli pista ki pahchan colored peanut pistachios how to identify real and fake pistachios identification of real pistachios rangi hui moongfali wali pista Real pistachios
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें