भोपाल: अगर आप भी बैंक में अधिकारी की नौकरी करना चाहते हैं तो इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) आपको यह सुनहरा मौका दे रहा है।
दरअसल, ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियर्स व चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए IDBI बैंक ने नौकरियां निकाली हैं। इसके साथ ही बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (Specialist Cadre Officer) के पदों पर वैकेंसी निकाली है।
पदों की डीटेल
– डिप्टी जेनरल मैनेजर (ग्रेड-डी) – 11 पद
– असिस्टेंट जेनरल मैनेजर (ग्रेड-सी) – 52 पद
– मैनेजर (ग्रेड-बी) – 62 पद
– असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-ए) – 09 पद
पदों की कुल संख्या – 134
योग्यताएं (Education Qualification )
बैंक में नौकरी करने के लिए अलग-अलग पदों व विभागों के लिए उम्मीदवार के पास अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी है। किसी भी विषय में समान्य ग्रेजुएशन से लेकर BSC ऑनर्स, बीकॉम, बीई/बीटेक, एमसीए, मास्टर्स इन कम्युनिकेशन, इकोनॉमिक्स व चार्टर्ड अकाउंटेंट तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई (How to Apply )
योग्य उम्मीदवार बैंक की वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट idbibank.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 24 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो सकती है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2020 होगी। एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक आगे दिया गया है।
कैसे होगा सेलेक्शन (Selection Process )
इस वैकेंसी के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन / पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।