ICSE Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं—12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसमें भोपाल की मंजिष्ठा राय ने 12वीं में एमपी टॉप किया. मंजिष्ठा ने ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट में 98.75% अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है.
वे भोपाल के बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने 10वीं में भी टॉप किया था. मंजिष्ठा के माता पिता दोनों ही पुलिस सर्विस में हैं. उनकी मां मंजुला मिश्रा पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल में पदस्थ हैं. वहीं पिता मनीष राय भारतीय दूतावास, बैंकॉक में पदस्थ हैं.
CLAT 2024 भी किया पास
मंजिष्ठा राय CLAT 2024 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) भी अच्छे अंकों से पास किया है. उनका सिलेक्शन देश के प्रतिष्ठित नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) बैंगलोर में पक्का हो गया है. मंजिष्ठा अब लॉ की पढ़ाई के लिए बैंगलोर जाएंगी.
10वीं में भी किया था टॉप
मंजिष्ठा राय पढ़ाई में शुरु से अच्छी रही हैं. ICSE Board से ही 2022 में 10वीं में भोपाल के बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हुए वे स्कूल में टॉप 3 स्टूडेंट में रहीं थी. 10वीं में उनके 98.6 प्रतिशत अंक आए थे. उनके साथ इहा प्रसाद भी 98.6 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर रहीं थीं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
ICSE Result 2024 परीक्षा में शामिल हुए छात्र रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा CISCE 10वीं और 12वीं के परिणाम डिजिलॉकर पर भी देखे जा सकते हैं.