ICMR Guideline On MonkeyPox: कोरोना महामारी के बाद दुनिया में मंकी पॉक्स (Monkeypox) संक्रामक बीमारी की हलचल तेज हो गई है वहीं पर इस पर ICMR( Indian Council of Medical Research ) की ओर से बयान सामने आया है जिसमें सतर्कता की बात कही गई है।
जानें ICMR वैज्ञानिक ने क्या कहा
इसे लेकर मंकी पॉक्स पर ICMR, दिल्ली की वैज्ञानिक डॉ. गुंजन ने कहा कि, पिछले 2 हफ्ते में मंकी पॉक्स के मामले उन देशों में पाए जा रहे हैं जहां पहले ये मामले नहीं आ रहे थे। पूरी दुनिया में मंकी पॉक्स के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक भारत में इसका एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा कहा कि, मंकी पॉक्स में किसी भी व्यक्ति को तेज बुखार, लिम्फ नोड्स में सूजन, आंखों से पानी आना, चकत्ते पड़ना अगर इस तरह के लक्षण होते हैं तो उसकी जांच की जाएगी। सरकार लगातार लोगों पर निगरानी रख रही है। बच्चों और बड़ों में इसके लक्षण समान होते हैं।
पिछले 2 हफ्ते में मंकी पॉक्स के मामले उन देशों में पाए जा रहे हैं जहां पहले ये मामले नहीं आ रहे थे। पूरी दुनिया में मंकी पॉक्स के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक भारत में इसका एक भी मामला सामने नहीं आया है: मंकी पॉक्स पर डॉ. गुंजन, वैज्ञानिक सी, ICMR, दिल्ली pic.twitter.com/4RcUqzNCBI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022