भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल की ICMR ने की सराहना: डॉ. संघमित्रा पति बोलीं- BMHRC में देश के लिए आदर्श अस्पताल बनने की क्षमता

ICMR Bhopal Memorial Hospital: भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल की ICMR ने की सराहना: डॉ. संघमित्रा पति बोलीं- BMHRC में देश के लिए आदर्श अस्पताल बनने की क्षमता

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल की ICMR ने की सराहना: डॉ. संघमित्रा पति बोलीं- BMHRC में देश के लिए आदर्श अस्पताल बनने की क्षमता

ICMR Bhopal Memorial Hospital: भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल को ICMR ( भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) से सराहना मिली हैं। ICMR की अपर महानिदेशक डॉ संघमित्रा पति ने सोमवार को भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) का निरीक्षण किया। डॉ संघमित्रा पति ने सबसे पहले भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की याद में बने स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

publive-image

आईबैंक और नई तकनीकी सुविधाओं का लोकार्पण

डॉ पति ने बीएमएचआरसी में नवनिर्मित आईबैंक और कार्निया प्रत्यारोपण केंद्र का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, रक्त में संक्रमण की जांच करने वाली केमिलुमिनिसेंस इम्युनोएसे मशीन (CLIA) और पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में आधुनिक वीडियो ब्रोंकोस्कोपी मशीन का भी लोकार्पण किया। यह ब्रोंकोस्कोपी मशीन फेफड़ों के कैंसर, टीबी, निमोनिया और सीओपीडी जैसी गंभीर बीमारियों के निदान और उपचार में सहायक है।

publive-image

न्यूज़लेटर और वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

publive-image

डॉ पति ने बीएमएचआरसी के प्रथम न्यूज़लेटर और वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों के प्रमुखों और विभागाध्यक्षों से मुलाकात की और उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। डॉ पति ने बीएमएचआरसी के आईबैंक को नेत्रदान करने वाली भैरुंदा के वासुदेव गांव की स्व. सेवती बाई के परिजनों को सम्मानित किया।

बीएमएचआरसी में देश का आदर्श अस्पताल बनने की क्षमता

publive-image

डॉ संघमित्रा पति ने बीएमएचआरसी की क्षमताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सिर्फ भोपाल या मध्यप्रदेश का नहीं, बल्कि पूरे देश का एक आदर्श अस्पताल बन सकता है। उन्होंने इसे स्वास्थ्य संवर्धन का एक बेहतरीन उदाहरण बताया।

बीएमएचआरसी में बढ़ी सुविधाएं और रिसर्च पर जोर

publive-image

अस्पताल की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि गैस पीड़ितों और अन्य मरीजों को सर्वश्रेष्ठ इलाज प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रतिबद्ध है। बीते डेढ़ साल में कई नई मशीनें और डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। साथ ही, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। अब बीएमएचआरसी मरीजों की देखभाल के साथ-साथ रिसर्च पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।

यह भी पढ़ें: कस्टडी में युवक की मौत के मामले में नया मोड़: शिकायत करने वाली महिला ने भी की आत्महत्या, थाने में हुआ था जमकर हंगामा

नए साल की सकारात्मक शुरुआत

डॉ संघमित्रा पति ने अपने दौरे को यादगार बताते हुए कहा कि बीएमएचआरसी के कर्मचारियों की सेवा भावना और संस्थान के प्रति उनका लगाव प्रेरणादायक है। उन्होंने इस दौरे को नए साल की एक बेहतरीन शुरुआत करार दिया।

यह भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी: इन 21 जिलों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article