Bank Cheque Book Order : देश में भले ही डिजिटल तरीके से लेनदेन शुरू हो गया, लेकिन चेकबुक का चलन आज भी बड़े पैमाने होता है। चेकबुक का इस्तेमाल अधिक्तर बिजनेस परपस के तौर पर किया जाता है। प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का कहना है जब ऑनलाइन लेनदेन के लिए कई प्रकार के आप्शन है तो फिर चेकबुक का इस्तेमाल क्यों? लेकिन इसके बाद भी आज भी बड़े से बड़े सेक्टरों में चेक बुका का उपयोग किया जाता है।
चेकबुक लेने के लिए हमे कई बार बैंकों के चक्कर लगाने होते है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसको ऑनलाइन (Bank Cheque Book Order) आप्लाई करने का भी ऑप्शन है। दअसल, प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक ICICI बैंक अपने ग्राहको को चेकबुक ऑनलाइन (Bank Cheque Book Order) देने की सुविधा देती है।
कैसे करे अप्लाई
अगर आपको चेकबुक ऑनलाइन अप्लाई (Bank Cheque Book Order) करना है तो आप कई तरीकों से अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आप से चेकबुक ऑनलाइन अप्लाइ (Bank Cheque Book Order) कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो कस्टमर केयर पर कॉल करके भी निवेदन कर सकते है। या फिर बैंक जाकर भी आप चेकबुक (Bank Cheque Book Order) लेने के लिए आवेदन दे सकते है।
से ऐसे करे अप्लाई
से चेकबुक (Bank Cheque Book Order) पाने के लिए आपको ऐप पर जाना होगा। ऐप के खुलते ही आपको चार अंकों का पिन नंबर डालना होगा। इसके बाद आप मेनू में सर्विसेज पर क्लिक करें, जिसमें आपको चेकबुक सर्विस (Bank Cheque Book Order) का आप्शन मिलेगा। यहां आपको नई चेकबुक ऑर्डर करने का आप्शन मिलेगा। इसमें आपको एड्रेस डालने का ऑप्शन मिलेगा। चेकबुक ऑर्डर (Bank Cheque Book Order) करने के बाद चार से पांच दिनों में आपकी चेकबुक आ जाएगी।
बेवसाइट से ऐसे करे अप्लाई
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप बैंक की बेवसाईट पर जाकर भी चेकबुक ऑर्डर (Bank Cheque Book Order) कर सकते है। इसके लिए आपको ऑनलाइन अकाउंट लॉगइन करना होगा। इसके बाद कस्टमर सर्विस के अंडर सर्विस रिक्वेस्ट को सेलेक्ट करिए, इसके बाद चेकबुक ऑप्शन (Bank Cheque Book Order) पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको जिस खाते के लिए चेकबुक ऑर्डर (Bank Cheque Book Order) करना है उसे सिलेक्टर कर दें। इसके बाद अपना सही पता डाले। आपको आपके द्वारा दिए गए पते पर चेकबुक मिल जाएगी।