हाइलाइट्स
-
यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में 1 मई से बदलेंगे नियम
-
सेविंग अकाउंट बंद करने के साथ बढ़ेगा, मिनिमम बैंलेंस चार्ज
-
ICICI की चेकबुक पर भी हर चेक के लिए देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
Bank Rules Update: 1 मई से कई बैंकों में नए नियम लागू होने वाले हैं. इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की बैंकें भी अपने सेविंग अकाउंट संबंधित नियमों में बदलाव करने वाली हैं. यस बैंक (Yes Bank) और ICICI बैंक अपने बचत खाते (Savings Account) के सर्विस चार्जेज में 1 मई से बदलाव करेंगी. इसके बाद आपको कुछ अतिरिक्त चार्च चुकाने पड़ सकते हैं. ये दोनों ही बैंक कुछ लोगों के अकाउंट भी करने वाले हैं. नए नियमों का असर Yes Bank और ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा.
यस बैंक ने बदला ये नियम
यस बैंक (Yes Bank) ने बचत खाते (Saving Account) से संबंधित नियम बदल दिए हैं. ये नियम 1 मई से लागू हो जाएंगे. सेविंग अकाउंट को अलग-अलग वेरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदल दिया जाएगा. बचत खातों के प्रो मैक्स अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रुपये हो जाएगा. अगर इतना बैलेंस नहीं रखने पर मैक्सिमम चार्ज 1,000 रुपये लग सकता है.
यस बैंक के ये अकाउंट भी बदलेंगे
यस बैंक के सेविंग अकाउंट प्रो प्लस (Yes Essence SA) और (YES Respect SA) के कस्टमर्स के लिए मिनिमम बैलेंस 25,000 रुपये हो जाएगा. वहीं Saving Account PRo अकाउंट वाले कस्टमर्स के लिए मिनिमम बैलेंस 10 हजार रुपये हो जाएगा. इसके बाद मैक्सिमम चार्च लिमिट 750 रुपये होगी. यस बैंक Yes बैंक के Saving Exclusive और Yes Saving Select बचत खाते बंद हो जाएंगे.
ICICI Bank में ये बदलाव होंगे
ICICI Bank ने भी कुछ अहम बदलाव किए हैं. 1 मई से बैंक की कुछ सेवाओं की फीस बदल जाएगी. इनमें मिनिमम एवरेज बैलेंस (Minnimu), कैश ट्रांजेक्शन चार्ज (ICICI Bank Charges) और एटीएम इंटरचेंज फीस जैसी चीजें शामिल हैं. ICICI बैंक ने रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में कुछ अहम बदलाव भी किए हैं. डेबिट कार्ड की एनुअल (Debit Card Fee ICICI Bank) 2000 रुपये कर दी गई है. हालांकि ग्रामीण इलाकों के लिए सालाना फीस 99 रुपये ही होगी.
यह भी पढें: Personal Loan: 2 लाख का लोन लेकर भी केवल 1 लाख पर देना होगा ब्याज, इस तरह उठा सकते हैं फायदा
चेक बुक का इस्तेमाल भी पड़ेगा महंगा
ICICI बैंक की चेक बुक का इस्तेमाल करने पर अब आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा. एक साल में 25 पन्ने वाली चेक बुक बैंक फ्री देगा. इसके बाद हर एक चेक के लिए 4 रुपये की फीस देनी होगी. अब ICICI बैंक के ग्राहकों को IMPS (इमीडिएट पेमेंट सिस्टम) के ट्रांजेक्शन अमाउंट पर भी चार्ज देना होगा. यह चार्ज 2.50 से 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन तक हो सकता है. चार्ज ट्रांजेक्शन की वैल्यू से तय होगा.