ICC World Cup 2023 Full Schedule: 15 अक्टूबर को होगी भारत-पाक की भिड़ंत, जारी हुआ विश्व कप का शेड्यूल

ICC World Cup 2023 Full Schedule: 15 अक्टूबर को होगी भारत-पाक की भिड़ंत, जारी हुआ विश्व कप का शेड्यूल

नई दिल्ली। ICC World Cup 2023 Full Schedule: बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस का इंतजार आज मंगलवार को खत्म हो गया है जहां पर क्रिकेट के महाकुंभ यानि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। जिसकी बड़ी घोषणा बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत आईसीसी के कई अधिकारियों की मौजूदगी में हुई है।

कब खेला जाएगा फाइनल मैच

आपको शेड्यूल के मुताबिक बताते चलें, भारत की मेजबानी में विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा, जिसमें इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें से 8 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया, जबकि 2 टीमें जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर मैच के बाद तय होगीं। इसके साथ ही मुकाबले के फाइनल मैच की बात की जाए तो, यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा।

Image

इन 12 शहरों में होगें मुकाबले

आपको शेड्यूल के मुताबिक बताते चलें , विश्व कप 2023 के मुकाबले में भारत की मेजबानी में 12 शहरों में इसका आयोजन करेगा। इनमें चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला शामिलकिए गए है। इसके अलावा बता दें कि, इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें से 8 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया, जबकि 2 टीमें जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर मैच के बाद तय होगीं।

जानें कब होगा भारत-पाक का मुकाबला

आपको बताते चलें, शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जहां पर 15 अक्टूबर को खेला जाएगा वहीं पर इस मुकाबले पर खेल पर नजर रहेगी। भारतीय टीम अपने मुकाबले क्रमश: चेन्‍नई, दिल्‍ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और बैंगलोर में खेलेगी। वहीं, पाकिस्तान अपने मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और कोलकाता में खेलेगा।पहला मुकाबला 2019 की चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

पढ़ें ये खबर भी- 

CG Weather News: तेज बारिश ने बढ़ाईं मुश्किलें, तो खेती-किसानी के काम भी हुए शुरू

Devraj Patel: जिसने सबको हँसाया, अब वही हो गया शांत, ‘दिल से बुरा लगता है भाई’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article