ICC World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप के 5 मैच इंदौर में, होलकर स्टेडियम में एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड मैच

Indore ICC Women's World Cup 2025 matches Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 मैचों का कार्यक्रम (शेड्यूल) घोषित कर दिया है। इसके अनुसार, इंदौर के होलकर स्टेडियम में भी 5 मैच खेले जाएंगे।

ICC World Cup 2025

ICC World Cup 2025

हाइलाइट्स

  • विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 5 मैच इंदौर में 
  • होलकर स्टेडिय में खेले जाएंगे मुकाबले
  • इंदौर में पांचों मैच दोहपर 3 बजे से हाेंगे

ICC World Cup 2025 Indore international cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 मैचों का कार्यक्रम (शेड्यूल) घोषित कर दिया है। इसके अनुसार, इंदौर के होलकर स्टेडियम में भी 5 मैच खेले जाएंगे। 27 साल बाद विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले इंदौर में होंगे। इससे पहले 1997 में इंदौर इस टूर्नामेंट का एक मैच खेला गया था। इस बार के इंदौर में होने वाले सभी पांचों मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।

विमेंटस वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से

भारत 12 साल बाद विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले बीसीसीआई को 2013 में विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली थी। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर 2025 को होगा। इस टूर्नामेंट में 28 लीग मैच और 3 नॉकआउट मुकाबले पांच वेन्यू- बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान टीम सेमीफाइल और फाइनल में पहुंची तो मैच कोलंबो में होंगे
वहीं, पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (पाकिस्तान के पहुंचने पर निर्भर) और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो मैच कोलंबो में होंगे।

इंदौर मैचों का शेड्यूल

  • 1 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड
  • 6 अक्टूबर: न्यूजीलैंड Vs द. अफ्रीका
  • 19 अक्टूबर: भारत Vs इंग्लैंड
  • 22 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड
  • 25 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका

ये भी पढ़ें:  Indore One Day IND-NZ: इंदौर में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच, जनवरी में होगा सीरीज का तीसरा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया इंदौर में खेलेगी अपना पहला मैच

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना अभियान 1 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद वह 8 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला 22 अक्टूबर को इंदौर में होगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Shashank Singh: IPL फाइनल की एक गेंद को लेकर शशांक सिंह ने क्या कहा ? प्रीति जिंटा और श्रेयस अय्यर पर भी बोले

Shashank Singh

Shashank Singh: पंजाब किंग्स के धुरंधर बल्लेबाज शशांक सिंह से बंसल न्यूज (डिजिटल) से खास बातचीत में प्रीति जिंटा से लेकर कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग सहित कई मुद्दों के बारे में खुलकर बात की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article